(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल/ ओम साईंराम अकैडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज गांधी जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा गांधी जयंती पर आधारित कविता, गीत, भाषण आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए तथा बच्चों के द्वारा महात्मा गांधी की मनमोहक झांकी भी बनाई गई।
उधर विद्यालय की दूसरी ब्रांच किड्स गार्डन प्ले स्कूल मौहल्ला नया बास में भी गांधी जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई तथा बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने अपने संबोधन में बताया कि भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और राजनेता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था ।
महात्मा गांधी के त्याग और देश की आजादी में अहम योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रपिता का दर्जा दिया गया है इसलिए समस्त देशवासी आज भी उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी/बापू गांधी के नाम से जानते हैं। इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, ओमसाईंराम स्कूल प्राचार्या चित्रा शर्मा, किड्स गार्डन प्ले स्कूल प्राचार्या सविता यादव, ज्योति शर्मा, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, पूनम गोस्वामी, रेखा यादव, ममता मैडम, रीटा दाधीच सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : Bhiwani News : सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है: डीएसपी अशोक कुमार