Mahendragarh News : बरसाती सीलन व जलभराव के चलते हादसों को दावत दे रहे क्षतिग्रस्त रेलवे अंडरब्रिज

0
108
Damaged railway underbridges are inviting accidents due to rainy dampness and waterlogging
गांव समसावास के नजदीक रेलवे अंडरब्रिज में जमा बरसाती पानी व गुजरते वाहन।
  • मरम्मत कार्य के दौरान ठेकेदार ने पूरी की औपचारिकता

(Mahendragarh News) सतनाली। सतनाली-लोहारू मुख्य सडक़ मार्ग पर गांव समसावास के नजदीक रेलवे अंडरब्रिज बरसात के कारण जलभराव होने के बाद से सीलन की चपेट में है तथा इसकी दीवारों में आई सीलन व दरारों के कारण ये अंडरब्रिज यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों व लोगों के लिए किसी भी समय हादसे का सबब बन सकते है। आलम यह है कि गांव समसावास के नजदीक बने रेलवे अंडरब्रिज में बरसात के बाद करीब तीन से चार दिन तक पानी खड़ा रहता है तथा इस कारण उसमें सीलन आ जाती है।

ट्रेनों के गुजरने के समय यहां हालात ऐसे हो जाती है कि पूरा अंडरब्रिज थर थर के कंपन से कांपने लगता

अंडरब्रिज निर्माण के दौरान पानी की निकासी के लिए बनाए गए कुएं में पानी सही तरीके से नहीं पहुंच पा रहा है तथा अंडर ब्रिज की नींव में ही पानी जमा हो रहा है। ऐसे में पूरा अंडरब्रिज बरसाती सीलन की चपेट में है। ट्रेनों के गुजरने के समय यहां हालात ऐसे हो जाती है कि पूरा अंडरब्रिज थर थर के कंपन से कांपने लगता है। यहां से गुजरने वाले वाहनचालक व लोग ट्रेन के गुजरते समय इसके नीचे से जाना तक मुनासिब नहीं समझ रहे है। लोगों का कहना है कि एक तो अंडरब्रिज की दीवारों में दरारें, दूसरी ओर सीलन व नीचे बनी सडक़ क्षतिग्रस्त होने से यह कभी भी गिर सकता है। अंडरब्रिज के जोड अपना स्थान छोड चुके है।

ठेकेदार द्वारा खानापूर्ति कर पैसा हजम कर लिया गया जिससे हालात जस के तस बने हुए

बरसात के दौरान ऊपर से भी पानी टपकता है तो नीचे भी जमा हो जाता है। करीब दो वर्ष पूर्व रेलवे द्वारा ठेकेदार के माध्यम से मरम्मत का कार्य करवाया गया था तथा लाखों रुपये खर्च किए गए थे। परंतु ठेकेदार द्वारा खानापूर्ति कर पैसा हजम कर लिया गया जिससे हालात जस के तस बने हुए है। ठेकेदार द्वारा अंडरब्रिज के नीचे सडक़ की मरम्मत भी सही तरीके से नहीं की गई जिससे इसमें गड्डे भी बन गए है। ऐसे में लोग व वाहनचालक कोई रिस्क नहीं उठाना चाहते तथा रेलवे के अंडर ब्रिज किसी भी समय बड़े हादसे का सबब बन सकते है।

रेलवे की ओर से इनकी स्थिति पर बोलने के लिए कोई भी तैयार नहीं

ध्यान रहे कि रेलवे द्वारा वर्ष 2013 में रेलवे फाटकों पर बनाए गए रेलवे अंडरब्रिज बरसाती पानी के कारण तालाब का रूप बयां करने लगते है। बुधवार को हुई बरसात के बाद भी यहां ऐसे ही हालात देखने को मिले। रेलवे की ओर से इनकी स्थिति पर बोलने के लिए कोई भी तैयार नहीं है तथा ऐसे में अंडरब्रिज न केवल परेशानी बल्कि दुपहिया वाहन चालकों के लिए तो हादसों को भी न्योता दे रहे है। क्षेत्रवासियों ने रेलवे से मांग की है कि इन अंडर ब्रिज से बरसाती जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए व इनकी स्थिति में सुधार किया जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : लोहारू की जनता का सदैव ऋणी रहेगा मेरा परिवार: जेपी दलाल