Mahendragarh News : महर्षि वाल्मीकि मंदिर में हुआ अंकूट के प्रसाद का वितरण

0
82
Ankut Prasad was distributed in Maharishi Valmiki Temple
अंकूट का प्रसाद ग्रहण करते विधायक कंवर सिंह यादव व अन्य।
  • विधायक कंवर सिंह बोले प्रसाद न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से, बल्कि समाज को एकजुट करने और स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर के मोहल्ला वाल्मीकि के महर्षि वाल्मीकि मंदिर में शनिवार को गोवर्धन पूजन पर अंकूट का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक कंवर सिंह यादव रहे। इस दौरान मंदिर में गोबर से गोवर्धन भगवान की प्रतिमा बनाकर पूजा-अर्चना की।

मंदिर परिसर में तैयार किए गए अन्नकूट के प्रसाद में मूंग, चावल, कढ़ी, बाजरा, सब्जी आदि जैसे विभिन्न प्रकार के भोजन शामिल थे। यह प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया। विधायक कंवर सिंह यादव ने अन्नकूट के प्रसाद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रसाद न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से, बल्कि समाज को एकजुट करने और स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। यादव ने अन्नकूट के प्रसाद के सामाजिक और वैज्ञानिक महत्व को रेखांकित किया।

इस मौके पर प्रधान पंकज, उपप्रधान संजय सिंदी, नगर पार्षद विष्णु वाल्मीकि, रामबिलास, बिश्नदयाल, प्रकाश सिरसवाल, सनी, रमेश सिंदी, संदीप सिरसवाल, पवन पवन सहित समाज के अनेक लोक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा