महेंद्रगढ़ : भारत विकास परिषद द्वारा 25 जुलाई को लगेगा ह्रदय जांच शिविर

0
356
heart test
heart test

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

भारत विकास परिषद शाखा महेंद्रगढ़ द्वारा पिछले 4 वर्षों से नि:शुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में रेवाड़ी के मेट्रो उमकल अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को हृदय रोगों से संबंधित रोगियों की जांच करके उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाती है। कैंप के दौरान ब्लड, शुगर आदि अनेक प्रकार के टेस्ट और ईसीजी भी तत्काल मुफ्त की जाती है। ज्ञात रहे कि लाकडाऊन के चलते कुछ समय के लिए इस शिविर को स्थगित कर दिया गया था परंतु अब फिर से इसे आरंभ किया जा रहा है।

इस शिविर का आयोजन प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को भारत विकास परिषद द्वारा रामलीला परिषद के नजदीक सेठ ताराचंद ट्रस्ट धर्मार्थ औषधालय में स्थित कार्यालय में किया जाता है। इस माह के अंतिम रविवार 25 जुलाई को प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चिकित्सकों की टीम परिषद के कार्यालय में आयोजित इस कैंप के दौरान मरीजों की जांच उन्हें उचित परामर्श भी देगी। शाखा के सचिव रामगोपाल मित्तल ने बताया कि भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजित इस कैंप में प्रत्येक माह बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते रहे हैं। इस सप्ताह लगने वाले इस कैंप में भी अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाना चाहिए।

SHARE