महेंद्रगढ़ :  डीसी ने सुनी लोगों की समस्याएं

0
278
mahendergadh dc
mahendergadh dc

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :  
जिला महेंद्रगढ़ के उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आम जनता को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। डीसी महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगाए कैंप में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। उपायुक्त के समक्ष रखी गई लगभग 44 शिकायतों में से ज्यादातर समस्याओं को मौके पर ही निपटाया गया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आज के आधुनिक युग में किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए सीएससी सेंटर पर आॅनलाईन अपलाई करें। प्रत्येक मंगलवार को जिला अधिकारियों के महेंद्रगढ़ उपस्थित होने पर इस क्षेत्र के लोगों को नारनौल के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। शिकायतें सुनने के उपरांत उपायुक्त ने सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को महेंद्रगढ के अपने-अपने कार्यालय में उपस्थ्ति रहने के निर्देश दिए।

उपायुक्त के समक्ष मुख्य रूप से बिजली, ट्यूबवेल कनेक्शन व कब्जे से संबंधित समस्याएं रही। इन सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए जल्द से समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीसी के सामने बिजली, पानी, राशन, बीपीएल कार्ड, बुढापा पेंशन से संबंधित समस्याएं रखी गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करें जिससे आम जन सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का व्यवहारिक जीवन में लाभ उठा सके। इस अवसर पर एसडीएम महेंद्रगढ दिनेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, सीडीपीओ सरला यादव, डीसी रीडर राजेंन्द्र सिंह, कल्याण विभाग से एआरओ धर्मेन्द्र, डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुदेश पुनिया, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुधा, परिवाद लिपिक रामपाल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।