महेंद्रगढ़ : बीमा करवाने के नाम पर महिलाओं से हड़पे 4 लाख रुपए

0
288
by luring hundreds of women
by luring hundreds of women

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

महेंद्रगढ़ की एक फाइनेंस कंपनी ने गांव जांट, पाथेड़ा, धनौंदा व खेड़ी तलवाना की सैकड़ों महिलाओं को झांसा देकर उनसे लाखों रुपए हड़प लिए। जिसकी शिकायत महिलाओं ने एसडीएम दिनेश कुमार को दी। उपरोक्त गांवों की संपना, रीना, बिमला, सुनीता व अन्य महिलाओं ने एसडीएम को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले दो व्यक्ति बाइक पर आए थे, जिन्होंने फाइनेंस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कंपनी गरीब महिलाओं को 60 हजार रुपए का लोन देती है साथ में डेढ़ लाख रुपए का बीमा भी करती है। इस दौरान उक्त व्यक्ति उनकी फोटो खींचकर 150 रुपए के साथ लेकर चले गए। दूसरी बार भी वे 2500 रुपए, आधार कार्ड, बैंक खाते की व पहचान पत्र की कापी लेकर चले गए। दो दिन के बाद उन्होंने फिर बीमा करने के नाम पर 2500 रुपए मांगे इस तरह से उन्होंने महिलाओं से 5150 रुपए के हिसाब से ले लिए तथा 60 हजार रुपए महिलाओं के खाते में डालने की बात कही इस तरह से चार गांवों की महिलाओं को उन लोगों ने 4 लाख रुपए का चूना लगाया है । एसडीएम ने पीड़ित महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनके रुपए दिलवाए जाएंगे।

SHARE