Mahendargarh News : हर घर तिरंगा अभियान – पीएम व सीएम के आह्वान का दिखा असर, जिला के हर गांव में निकाली गई तिरंगा यात्रा

0
64
Every home tricolor campaign - tricolor march taken out in every village of the district

(Mahendargarh News) नारनौल। झंडा ऊंचा रहे हमारा, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा”। इसी तराने के साथ जिला महेंद्रगढ़ आज उस वक्त देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया जब हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी गांवों में तिरंगा यात्राएं निकालीं गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर इस कार्यक्रम में हर वर्ग की बढ़-चढ़कर भागीदारी रही।

अभूतपूर्व जोश और जज्बे के साथ हर हाथ में दिखा राष्ट्रीय ध्वज

प्रदेश के सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव की अगुवाई में एक तिरंगा यात्रा नियामतपुर मोरुण्ड से नांगल चौधरी, निजामपुर, धानोता, हसनपुर व गहली चौक से गुजरते हुए गोद बलाहा पहुंचीं। यहां पर तिरंगा यात्रा के समापन पर शहीद स्मारक/शिपाफलकम पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव की अगुवाई में नियामतपुर मोरुण्ड से गोद बलाहा पहुंचीं तिरंगा यात्रा

इसके अलावा हर गांव में निकाली गई तिरंगा यात्राओं के दौरान लोगों में अभूतपूर्व जोश और जज्बा देखने को मिला। दिनभर देशभक्ति गीतों के साथ आसमान गुंजायमान रहा। इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान बाइक व ट्रैक्टर का लगभग 10 किलोमीटर रैला सिंचाई मंत्री के साथ-साथ चला। नागरिकों ने जगह-जगह फूलमालाओं के साथ इस तिरंगा यात्रा का जोरदार स्वागत किया। कई जगह जेसीबी मशीन से यात्रा पर फूल बरसाए गए। करीब 6.5 घंटे चली इस 60 किलोमीटर यात्रा में बीच-बीच में भारी बारिश के बावजूद लोगों का जोश कम नहीं हुआ।

सिंचाई मंत्री की तिरंगा यात्रा में इंद्रदेव रहे खुश, जहां यात्रा चली वहीं बारिश हुई

इस मौके पर शहीदों को नमन करते हुए सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव ने कहा कि एक राष्‍ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से अपने घर की मुंडेर पर लगाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्‍यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्‍ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह देश शहीदों का हमेशा ऋणी रहेगा जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना सरहदों को सुरक्षित रखा है।

बाइक व ट्रैक्टर का दस किलोमीटर लंबा रैला चला साथ

उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि इस महत्वपूर्ण अवसर को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी सेल्फी शेयर करें। सेल्फी शेयर करने के लिए सभी नागरिक राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर harghartiranga.com पोर्टल पर जाकर इसे अपलोड करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान में नागरिकों का जोश और उत्साह राष्ट्र की एकता और अखंडता की भावना को प्रदर्शित करता है।

नागरिकों ने जेसीबी मशीनों से तिरंगा यात्रा पर बरसाए फूल

तिरंगा यात्रा में ग्रामवासी, विद्यार्थी, युवा क्लब के सदस्य, आंगनवाड़ी वर्करस, जल एवं स्वच्छता कमेटी के सदस्य एवं भूर्तपूर्व सैनिकों को भी सम्मलित किया गया।वहीं सरकारी विभागों महिला एवं बाल विकास, विकास एवं पंचायत, खेल,  पुलिस व अन्य संबंधित विभागों द्वारा भी जिले में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

इस मौके पर एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह, बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव, डीआरडीए के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमोद कुमार, बीडीपीओ रेणुलता, बीडीपीओ नवदीप कुमार, कर्मपाल यादव अध्यक्ष पंचायत समिति नांगल चौधरी, विनोद यादव अध्यक्ष पंचायत समिति निजामपुर, पंकज यादव अध्यक्ष पंचायत समिति, राजकुमार अध्यक्ष पंचायत समिति, राजेंद्र यादव अध्यक्ष पंचायत समिति अटेली, एडवोकेट सुभाष यादव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।