भारतीय सांकेतिक भाषा को जन-जन की भाषा बनाने का आह्वान: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

0
320
Maharishi Dayanand University
Maharishi Dayanand University

संजीव कौशिक, रोहतक :

भारतीय सांकेतिक भाषा को जन-जन की भाषा बनाने तथा इस भाषा को सीखकर बधिरजन को समाज एवं राष्ट्र की मुख्यधारा से जोडऩे का आह्वान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में आयोजित सांकेतिक भाषा जागरूकता माह कार्यक्रम में किया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की।

दिव्यांगजन के कल्याण के लिए कल्याणकारी नीतियां

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मूक-बधीर निशक्तजन के कल्याण के लिए सरकार तथा समाज को सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय सांकेतिक भाषा को प्रोत्साहन देने तथा दिव्यांगजन के कल्याण के लिए कल्याणकारी नीतियां बनाई हैं। हरियाणा सरकार भी वाणी एवं श्रवण निशक्तजन तथा दिव्यांगजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय तथा हरियाणा वेलफेयर सोसायटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एण्ड हियरिंग इंपेयरमेंट को भारतीय सांकेतिक भाषा तथा मूक-बधिर कल्याण के सार्थक प्रयासों के लिए बधाई दी।

ये भी पढ़ें : आईसीएआर में पहुंचे उत्तर प्रदेश के शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE