Maharashtra Elections 2024: पांच दिसंबर को बनेगी महायुति की नई सरकार!

0
137
Maharashtra Elections 2024: पांच दिसंबर को बनेगी महायुति गठबंधन की नई सरकार!
Maharashtra Elections 2024: पांच दिसंबर को बनेगी महायुति गठबंधन की नई सरकार!
  • बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने दिया संकेत, फडणवीस दौड़ में आगे

Maharashtra New CM, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र की कमान किसको मिलेगी, नतीजे आने के एक सप्ताह बाद भी अभी यह साफ नहीं हो पाया है और इस बीच बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर न करने की शर्त पर आज संकेत दिया कि महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को महायुति गठबंधन की नई सरकार बनेगी और महाराष्ट्र बीजेपी के प्रमुख देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं।

कल टल गई थी बैठक, रविवार को होगी

बता दें कि महायुति में शामिल तीन पार्टियों में बीजेपी के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-अजीत पवार गुट) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) शामिल हैं।  कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, फडणवीस और अजीत पवार ने राज्य में अगली सरकार के गठन को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गुरुवार को दिल्ली में मुलाकात भी की थी। इसके बाद शुक्रवार को मुंबई में महायुति की अहम बैठक होनी थी, मगर एकनाथ शिंदे इस बीच सतारा जिले में स्थित अपने पैतृक गांव चले गए थे जिसकी वजह से बैठक स्थगित कर दी गई थी और अब संभवत: यह बैठक रविवार को होगी।

महायुति गठबंधन ने जीती हैं 230 सीटें 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। नतीजे 23 नवंबर को आए और इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार की राकांपा यानि एनसीपी के महायुति गठबंधन ने 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी है। भाजपा 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। वहीं शिवसेना 57 और ने एनसीपी 41 सीटें जीती हैं।

ये भी पढ़ें: Manipur Updates: पुलिस और विधायकों के घर हमला करने वाले 8 उग्रवादी गिरफ्तार