Mahant Karmjit Singh प्रकाश सिंह बादल के निधन से भारतीय राजनीति को हुई अपूर्णीय क्षति : महंत कर्मजीत सिंह

0
353
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष महंत कर्मजीत सिंह
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष महंत कर्मजीत सिंह
  • पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के निधन पर एचएसजीएमसी ने परिवार के साथ जताया शोक

Aaj Samaj, (आज समाज),Mahant Karmjit Singh,प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष महंत कर्मजीत सिंह सेवापंथी, महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा व अन्य सदस्यों ने शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर गांव बादल में सुखबीर सिंह बादल व परिवार के अन्य सदस्यों से शोक व्यक्त किया ।

महंत कर्मजीत सिंह ने कहा कि लंबे समय से देश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले प्रकाश सिंह बादल का निधन भारतीय राजनीति के लिए कभी न पूरी होने वाली क्षति है क्योंकि देश के लिए सरदार बादल के राजनीतिक योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रकाश सिंह बादल के मन में संत पंडित निश्चल सिंह जी के प्रति असीम श्रद्धा, प्रेम और सम्मान था। यमुनानगर में संत निश्चल सिंह स्कूल की आधारशिला भी प्रकाश सिंह बादल ने रखी थी ।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर हरियाणा कमेटी के उपाध्यक्ष बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा और कवलजीत सिंह अजराना सहित कमेटी के अन्य सदस्यों भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Atik Murder Case : यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की कैवियट अर्जी, अतीक हत्या की जांच की मांग वाली याचीका पर उनका पक्ष भी सुना जाए

Connect With  Us: Twitter Facebook