Mafia Ateeq Ahmed पुलिस रिमांड पर, बेटे का एनकाउंटर, एसटीएफ को बधाई

0
297
Mafia Atiq Ahmed
माफिया अतीक अहमद 7 दिन के पुलिस रिमांड पर, बेटे का एनकाउंटर, एसटीएफ को बधाई

Mafia Ateeq Ahmed: उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद 14 दिन के पुलिस रिमांड पर रहेगा। अतीक के साथ ही उसके भाई अशरफ को आज प्रयागराज की नैनी जेल से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में पेश किया गया था। इस बीच अतीक का बेटा असद व एक अन्य शूटर गुलाम एनकाउंटर में ढेर हो गया।

  • अतीक का बेटा असद व एक अन्य शूटर एनकाउंटर में ढेर

अतीक के विरोध में जमकर नारेबाजी

पुलिस ने उमेश हत्याकांड की साजिश को बेनकाब करने के लिए अतीक व अशरफ से पूछताछ करने के मकसद से अदालत से हिरासत में पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की थी। कोर्ट परिसर के बाहर वकीलों ने अतीक के विरोध में जमकर नारेबाजी की, साथ ही पत्रकारों से साथ भी बदसलूकी की। वकीलों ने एक व्यक्ति को पीट भी दिया, जिससे अदालत में खलबली मच गई। पुलिस ने बचाकर पिट रहे व्यक्ति को बाहर निकाला।

जानिए अशरफ और अतीक ने कोर्ट में क्या कहा

सुनवाई के दौरान अतीक अहमद ने अशरफ को कोर्ट में अपने पास बैठाया और कहा कि अशरफ ने रोजा रखा है। इस बीच अशरफ ने अदालत में दोनों हाथ ऊपर करके हथकड़ी दिखाते हुए कहा, हुजूर यह कहां का न्याय हैं। मैं किसी मामले दोषी नहीं हूं फिर भी पुलिस वालों ने मुझे हथकड़ी पहना दी है। अतीक अहमद ने जजों से कहा, आपसे अनुरोध है, हमारे अधिवक्ता की भी दलीलें सुनी जाएं फिर फैसला सुनाया जाए।

अदालत के बाहर सुरक्षा कड़ी

किसी तरह के विवाद के मद्देनजर जिला न्यायालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है। तीन आईपीएस के साथ 10 डिप्टी एसपी, 20 इंस्पेक्टर, 50 सब इंस्पेक्टर और 300 सिपाहियों ने सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर संभाल रखी है।

सीएम योगी व डिप्टी सीएम ने अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर दी बधाई

अतीक अहमद के बेटे असद और मकसूदन के बेटे व शूटर गुलाम झांसी में एनकाउंटर में मारे गए। डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ हुई। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का ईनाम था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी एसटीएफ को बधाई देते हुए कहा उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था।

यह भी पढ़ें :  ED Action: विदेशी फंडिंग मामले में बीबीसी इंडिया पर ईडी ने दर्ज करवाया केस

SHARE