चार्जिंग के दौरान मोबाइल फटने से बुजुर्ग की मौत, सिर से सीने तक उड़े शरीर के चीथड़े

0
321
Madhya Pradesh News
चार्जिंग के दौरान मोबाइल फटने से बुजुर्ग की मौत, सिर से सीने तक उड़े शरीर के चीथड़े

आज समाज डिजिटल, भोपाल,(Madhya Pradesh News): मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में चार्जिंग के दौरान मोबाइल फटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के शिकार व्यक्ति दयाराम बारोड़ की उम्र 60 साल थी। जिले में बड़नगर तहसील के अंतर्गत बदनावर रोड के पास रुनिजा रोड पर एक खेत में बने कमरे में कल यह दर्दनाक हादसा हुआ।

एक हाथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

बड़नगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी खेत में बने कमरे में किसी व्यक्ति का शव पड़ा है। इसी आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि चार्जिंग के दौरान मोबाइल फटने से दयाराम की मौत हुई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दयाराम की गर्दन से लेकर सीने तक का हिस्सा व एक हाथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मिला।

बिजली का प्वाइंट भी पूरी तरह जला मिला

प्रारंभिक जांच में पता चला कि कोई ब्लास्ट हुआ है। घटना स्थल का निरीक्षण किया तो ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन डिस्मेंटल कंडीशन में मिला है। बिजली पाइंट भी पूरी तरह जला था। मौके पर अन्य कोई विस्फोटक या ज्वलनशील सामग्री भी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक दयाराम के खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन भी निकली है।

दोस्त के साथ ट्रेन से जाना था इंदौर, स्टेशन नहीं पहुंचे तो…

दयाराम बारोड़ सोमवार को अपने दोस्त दिनेश चावड़ा के साथ एक कार्यक्रम में इंदौर जाना था। दिनेश ने रेलवे स्टेशन जाकर उनकी भी इंदौर जाने की टिकट ले ली थी। जब काफी देर तक दयाराम स्टेशन नहीं पहुंचे तो दिनेश ने उन्हें फोन लगाया। फोन उठाते ही मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद फोन लगातार बंद आता रहा, जिसके बाद दिनेश उन्हें देखने खेत पर पहुंचे, तो वहां का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। दिनेश ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी।

ये भी पढ़ें : Covid-19: देश में कोरोना के 169 नए मामले, महामारी से एक व्यक्ति की मौत

ये भी पढ़ें : Telangana News: डांस करते दिल का दौरा पड़ने से 19 वर्षीय युवक की मौत

Connect With Us: TwitterFacebook

 

SHARE