Lt Gen Rahul R Singh: आपरेशन सिंदूर ने हमें कई महत्वपूर्ण सबक सिखाए, पांचवीं पीढ़ी के युद्ध के लिए तैयार रहने की जरूरत

0
76
Lt Gen Rahul R Singh
Lt Gen Rahul R Singh: आपरेशन सिंदूर ने हमें कई अहम सबक सिखाए, पांचवीं पीढ़ी के युद्ध के लिए तैयार रहने की जरूरत

Deputy COAS Lt Gen Rahul R Singh In FICCI Event, (आज समाज), नई दिल्ली: डिप्टी चीफ आफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने कहा है कि आपरेशन सिंदूर ने हमें कई अहम सबक सिखाए। उन्होंने भारत को पांचवीं पीढ़ी के युद्ध के लिए तैयार रहने की जरूरत पर बल दिया। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने चेताया कि भविष्य में होने वाले युद्धों में एक कंप्यूटर एक्सपर्ट शामिल हो सकता है, जो संभवत: देश के एक हिस्से में बैठकर सारी चीजों को नियंत्रित कर सकता है।

टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट व एयर डिफेंस का जिक्र

उप सेना प्रमुख शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित फिक्की के ‘न्यू एज मिलिट्री टेक्नोलॉजीस’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में सैन्य अभियानों के दौरान टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट व एयर डिफेंस का जिक्र करते हुए उक्त बातें कहीं। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए आपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा एक थी और भारत के दुश्मन तीन थे। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस दौरान मोर्चे पर था।

पाकिस्तान के पास 81 प्रतिशत सैन्य हार्डवेयर चीनी

सैन्य अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान के पास 81 प्रतिशत सैन्य हार्डवेयर चीनी हैं। वहीं आपरेशन सिंदूर के दौरान चीन पाकिस्तान की हरसंभव सहायता कर रहा था और उसने हमें हथियारों की लैब टेस्टिंग की तरह इस्तेमाल किया। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि तुर्किये ने भी पाकिस्तान को बैरेक्टर सहित दूसरे ड्रोन दिए। इस तरह हमें आपरेशन सिंदूर के दौरान कुछ सबक मिले हैं। यह ऐसा संघर्ष था, जिसने मॉडर्न वॉरफेयर की कठिनाइयों को हमारे सामने लाया।

हमें और मजबूत एयर डिफेंस की जरूरत

डिप्टी सीओएएस ने बताया कि डीजीएमओ स्तर पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान को हमारे अहम वेक्टरों के लाइव अपडेट उपलब्ध हो रहे थे, इसलिए आने वाले समय में हमें और मजबूत एयर डिफेंस की जरूरत होगी। उन्होंने कहा, आपरेशन सिंदूर के दौरान लीडरशिप का साफ मैसेज था, इसलिए पिछले युद्धों की तरह हम दर्द सहन नहीं कर सकते थे।

टारगेट की योजना व चयन कई सारे डेटा पर आधारित था, इसलिए हमने टोटल 21 टारगेट पहचाने और अंतिम क्षणों में 9 को निशाना बनाने का निर्णय लिया गया। लेफ्टिनेंट सिंह ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमले करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की भी सराहना की।

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: पाकिस्तान सीमा से लगे चार राज्यों में कल मॉक ड्रिल