Budget Session Live Update : हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

0
133
Budget Session Live Update : हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
Budget Session Live Update : हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

भाजपा ने विपक्ष से स्वस्थ चर्चा की अपील

Budget Session Live Update (आज समाज), नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज एक बार फिर से शुरू हो चुका है। यह चरण आज से 4 अप्रैल तक चलेगा। जैसे की पहले ही संभावना जताई जा रही थी कि संसद का यह सत्र हंगामेदार होगा। वैसा ही हुआ जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो कार्यवाही शुरू होने पर डीएमके सांसद कनिमोझी ने केंद्रीय मंत्री के डीएमके सदस्यों को असभ्य कहने पर कड़ी आपत्ति जताई।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान पर माफी मांगी और कहा कि उनका मकसद किसी की भावना को चोट पहुंचाना नहीं था। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कार्यवाही से केंद्रीय मंत्री के बयान के उस हिस्से को हटा दिया, जिस पर डीएमके सदस्यों ने आपत्ति जताई और वे सदन से वॉकआउट कर गए।

दूसरी तरफ भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, ‘लोकतंत्र की आज की आवश्यकता यही है कि विपक्ष एक स्वस्थ चर्चा करे और सत्ता पक्ष को घेरे और सत्ता पक्ष विपक्ष को अपने अच्छे कार्यों की जानकारी देकर उनको संतुष्ट करे लेकिन विपक्ष तैयार नहीं है। विपक्ष हंगामे के लिए तैयार रहता है, सदन में बाधा डालने के लिए तैयार रहता है।’

इस बात पर हुआ हंगामा

लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। दरअसल नई शिक्षा नीति और तीन भाषाओं के विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘वे (डीएमके) बेईमान हैं। वे तमिलनाडु के छात्रों के प्रति प्रतिबद्ध नहीं हैं। वे तमिलनाडु के छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। उनका एकमात्र काम भाषा की बाधाएं खड़ी करना है। वे राजनीति कर रहे हैं। वे अलोकतांत्रिक और असभ्य हैं।’

ये भी पढ़ें : Canada New Prime Minister : मार्क कार्नी होंगे कनाडा के प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें : Weather Update : इस सप्ताह मौसम रहेगा परिवर्तनशील, फिर शुरू होगा गर्मी का दौर