Lok Sabha General Election Mahendragarh-2024: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उपायुक्त मोनिका गुप्ता से चुनावी तैयारियों को लेकर की वीसी

0
9
वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • प्रशासन मतदाता जागरूकता और चुनावों के बेहतर प्रबंधन पर कर रहा फोकस : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
  • स्कूल-कालेजों में नए वोटरों को दिलाई जा रही वोट करने के लिए शपथ

Aaj Samaj (आज समाज),Lok Sabha General Election Mahendragarh-2024, नारनौल : लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने महेंद्रगढ़-भिवानी संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। डीसी ने जिला महेंद्रगढ़ में चुनावों के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी दी।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन सिटिजन फ्रेंडली अप्रोच से बेहतर मतदाता सेवाएं उपलब्ध करवाने को कृत-संकल्प है। प्रशासन मतदाता जागरूकता और चुनावों के बेहतर प्रबंधन पर फोकस कर रहा है।

उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण की तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि नारनौल शहर के लोगों को कतार में लगे मतदाताओं की जानकारी देने के लिए क्यू मैनेजमेंट एप के लिए बीएलओ को प्रशिक्षण दे दिया गया है। मतदान के दिन बीएलओ को हर आधे घंटे में कतार में लगे लोगों की जानकारी भरनी है।

उन्होंने कहा कि लोगों को मतदान में हिस्सा लेने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। स्कूल-कालेजों में नए वोटरों को वोट करने के लिए शपथ दिलाई जा रही है। रविवार को जागरूकता के लिए मैराथन का भी आयोजन किया गया था।

इस मौके पर एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, एसडीएम नारनौल डा. जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज, नगराधीश मंजीत सिंह, तहसीलदार निशा, तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह, डीआईओ हरीश शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE