Lok Sabha General Election-2024 : अतिरिक्त उपायुक्त ने नीलोखेड़ी विधानसभा में लगाये सेक्टर अधिकारियों की ली बैठक, मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण और जांच पड़ताल के दिये निर्देश

0
87
अतिरिक्त उपायुक्त ने नीलोखेड़ी विधानसभा में लगाये सेक्टर अधिकारियों की ली बैठक
अतिरिक्त उपायुक्त ने नीलोखेड़ी विधानसभा में लगाये सेक्टर अधिकारियों की ली बैठक

Aaj Samaj (आज समाज),Lok Sabha General Election-2024,करनाल,21 फरवरी, इशिका ठाकुर : करनाल अतिरिक्त उपायुक्त एवं सहायक रिर्टनिग अधिकारी अखिल पिलानी द्वारा आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-नीलोखेड़ी (अ.जा) में लगाये गये सैक्टर ऑफिसर की मीटिंग अपने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नीलोखेड़ी के कार्यालय मे करवाई गई।

मीटिंग के दौरान सभी सैक्टर ऑफिसरों को बताया गया कि उनको जो भी मतदान केन्द्र अलॉट किये गये है, वह उनका भौतिक निरीक्षण व जांच पड़ताल तुरन्त प्रभाव से करते हुए की गई कार्यवाही की रिपोर्ट अतिरिक्त उपायुक्त करनाल कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सभी ऑफिसरों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-नीलोखेडी (अ.जा) में अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए हर सम्भव प्रयास करें। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सकें।

इस मीटिंग में सभी कुल 17 सैक्टर ऑफिसर, खण्ड शिक्षा अधिकारी सतपाल सिंह, नीलम कुमारी नीलोखेड़ी व निर्वाचन कानूनगो आदि उपस्थित रहें।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE