गुरदासपुर:  गुरदासपुर और बटाला में 11 नवंबर को जिला कचहरी में लगेगी लोक अदालत

0
355
गगन बावा, गुरदासपुर:

जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की चेयरपर्सन रमेश कुमारी और सचिव व सिविल जज नवदीप कौर गिल के निर्देश पर गांव सुजानपुर ब्लॉक धारीवाल और गांव सहारी ब्लॉक धारीवाल में वकील जगजीत सिंह समरा और नासर मल्ल सहायक जिला कानूनी सेवाएं अथॉरटी की ओर से गांव के सरपंचों के सहयोग से सेमिनार लगाया गया। इस दौरान विभाग की ओर से पलसा और नालसा की स्कीमों के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत 11 नवंबर को जिला कचहरी गुरदासपुर और बटाला में लगाई जा रही है। लोगों को लोक अदालतों में मिलने वाले सस्ते और जल्द न्याय के बारे में परिचित कराया गया। उन्हें बताया गया कि लोक अदालत के फैसले को दीवानी अदालत की डिग्री की मान्यता प्राप्त है। इसके फैसले के खिलाफ कोई अपील नहीं हो सकती। इसके फैसले अंतिम होते हैं। लोक अदालत में फैसला होने के बाद केस में लगी सारी कोर्ट फीस वापस मिल जाती है। इसमें फैसला आपसी सहमति और रजामंदी से होता है। गांव वालों को विक्टिम कंपनसेशन 2018 के बारे में जानकारी दी गई।
SHARE