Lockdown’s Cycle Girl ‘Jyoti becomes brand ambassador of’ Nasha Mukti ‘campaign: लॉकडाउन की साइकिल गर्ल’ ज्योति बनी ‘नशा मुक्ति’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर

0
648

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी केदौरान देश में लॉकडाउन हुआ था। उस कोरोना काल में 15 साल की ज्योति नेमुफलिसी और परेशानियों को देखते हुए अपने बीमार पिता को गुरुग्राम से साइकिल पर बैठाकर दरभंगा पहुंचाया था। जिसकेबाद वह ज्योति सोशल मीडिया पर छा गई थी। ज्योति कुमारी की कहानी को ट्रंप की बेटी दिव्यांका ट्रंप ने भी अपने ट्विटर अकाउंटस से ट्वीट किया था। बता दें कि ज्योति ने1200 किलोमीटर का सफर केवल सात दिनों में ही तय कर लिया था। अब दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति को बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने खास सम्मान दिया है। समाज कल्याण विभाग ने उन्हें नशा मुक्ति अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। बिहार की इस बेटी की हिम्मत की तारीफ कई लोगों ने की। समाज कल्याण विभाग के सामाजिक सुरक्षा निदेशक दयानिधान पांडेय ने भी ज्योति की तारीफ के पुल बांधे। साथ ही, ज्योति कुमारी के मजबूत इरादे, हिम्मत और हौसले की जमकर तारीफ की। गौरतलब है कि दयानिधान पांडेय खुद पटना से दरभंगा पहुंचे। वहां उन्होंने ज्योति को नशा मुक्ति अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाने का एलान किया। इस दौरान उन्होंने ज्योति को पचास हजार रुपये का चेक और एक स्मार्टफोन भी सौंपा। ज्योति के साथ उनके पिता को भी सम्मानित किया गया।

SHARE