Loan On BPL Card: बीपीएल कार्ड होल्डर ले सकते हैं 10 लाख तक का लोन, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया

0
197
Loan On BPL Card बीपीएल कार्ड होल्डर ले सकते हैं 10 लाख तक का लोन, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया
Loan On BPL Card : बीपीएल कार्ड होल्डर ले सकते हैं 10 लाख तक का लोन, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया

BPL Card Holder, आज समाज, नई दिल्ली: केंद्र वे राज्य सरकारें देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाती हैं और इन योजनाओं से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को काफी सुविधाएं भी मिलती है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे लोगों को बीपीएल राशन कार्ड मिलता है, जिसके आधार पर लोग पास के किसी भी राशन डीलर से राशन ले सकते हैं। लेकिन बीपीएल राशन कार्ड पर केवल मुफ्त राशन ही नहीं मिलता है, बल्कि इसके आधार पर बीपीएल कार्ड होल्डर लोन भी ले सकते हैं। सरकार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड धारकों को 10 लाख तक का लोन मुहैया कराया जाता है। यहां हम आपको लोन लेने का प्रोसेस बता रहे हैं।

हरियाणा सरकार 2-10 लाख रुपए तक देती है लोन

हरियाणा सरकार बीपीएल कार्ड धारकों को व्यावसायिक तौर पर बढ़ावा देने के मकसद से कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करती है। ये लोन 2-10 लाख रुपए के बीच में दिया जाता है। औद्योगिक क्षेत्र एवं बिजनेस के तहत एनएसएफडीसी के तहत एनएसएफडीसी के द्वारा अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले बीपीएल राशन कार्ड धारकों को बिजनेस लोन दिया जाता है।

चलाई जा रही स्वरोजगार स्कीम

हरियाणा में अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा स्वरोजगार स्कीम चलाई जा रही है। इसके तहत अनुसूचित जाति के बीपीएल कार्ड धारक युवाओं को बिजनेस के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और उन्हें बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जा रहा है। हरियाणा राज्य का कोई निवासी जो भी अनुसूचित जाति के तहत आता हो और बीपीएल राशन कार्ड धारक हो, वह इस लोन के लिए पात्र होगा।

लोन लेने के लिए करनी होगी बैंक विजिट

बीपीएल राशन कार्ड से लोन लेने के लिए आपको बैंक की विजिट करनी होगी। बैंक में बीपीएल राशन कार्ड पर मिलने वाले लोन के बारे में आपको जानकारी और आवेदन फॉर्म लेना होगा। इसके बाद सभी दस्तावेजों के साथ में फॉर्म भरकर जमा करना होगा।

लोन पर ब्याज दर में भी छूट

अगर आप लोन के लिए पात्र होते हैं तो आपका अप्लीकेशन सफलतापूर्वक जमा कर लिया जाएगा। इसके बाद आपको लोन की रकम जारी कर दी जाएगी। सरकार क द्वारा दिए जान वाल इस लोन पर ब्याज दर में भी छूट दी जाती है। बता दें बीपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले लोगों को ही जारी किया जाता है ऐसे में जिन परिवार की सालाना एक लाख से भी कम होती है उनको ही बीपीएल कार्ड जारी किया जाता है।