Health Tips For Body सेहत बनाने के लिए ये परफेक्ट मौसम, हेल्थ टिप्स के साथ आज से करें शुरुआत

0
625
Health Tips For Body

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Health Tips For Body : सर्दियां कुछ ही दिनों में खत्म होने वाली हैं और साल 2022 की गर्मियों में खुद को टोन करने और प्यारी सी बॉडी को फ्लॉन्ट करने का इंतजार भी खत्म होने वाला है। लेकिन फिटनेस विशेषज्ञ बताते हैं कि अपने शरीर को टोन करने और गर्मियों के लिए तैयार करने के लिए, आपको अभी से शुरुआत करनी होगी क्योंकि ये बदलाव एक दो -दिन का नहीं हैं।

इसके लिए आपको साथ में थोड़ी मेहनत की भी आवश्यकता होगी। इसलिए इसकी आज से ही शुरुआत करनी होगी। गंधर्व वेलनेस स्टूडियो के डॉ आसमा आलम ने इस सर्दी कुछ स्वास्थ्य चीजों के बारे में बताया। समर बीच बॉडी के लिए अपने रोजाना के लाइफस्टाइल में बदलाव करने की जरूरत है जैसे-

Read Also : Vastu Tips नोट गिनते समय न करें ये गलतियां,वरना हो सकती है मां लक्ष्मी नाराज़

1. खुद को हाइड्रेट रखे (Winter Health Tips)

सबसे पहली चीज़ है अपने आपको हाइड्रेट रखे। यह न केवल एक अच्छे शरीर के लिए बल्कि अच्छी स्किन और बालों के लिए भी है। गर्मियों के आसपास, आपको अपनी भूख, मेटाबॉलिज्म स्तर को नियंत्रित करने, कब्ज से लड़ने और अपने कैलोरी-बर्निंग स्तर को बढ़ावा देने के लिए हाइड्रेटेड रहना चाहिए।

2. डाइट (Health Tips For Perfect Body) 

खुद को भूखा बिल्कुल न रहने दे , बल्कि अपने खाने में हेल्दी चीजों को शामिल करें। ज़्यदातर कार्बोनेटेड ड्रिंक पिएं, अनहेल्दी फैट से बचें। कम खाने का नहीं बल्कि हेल्दी खाने का है। कम कैलोरी लेकिन हेल्दी खाएं जैसे गाजर, ककड़ी, सलाद, पपीता इत्यादि शामिल करें। वे कैलोरी में कम हैं, उनमें पानी की मात्रा अच्छी होती है। जिसे शरीर में मेन्टेन्स होती रहती है।

3. खाना टाइम पर ही खाएं (Health Tips For Body In Hindi)

ध्यान से खाएं, अपने दिन के हर खाने की योजना बनाएं, और अपना खाना का रखे और टाइम पर खाए। अपने हिस्से को जानें, अपने प्रोटीन सेवन को कम करने की कोशिश करें।

4. शारीरिक गतिविधि (Body Ko Perfect Kaise Banaye)

आप अपनी जीवनशैली में शरीर की गतिविधि को बनाये रखे। जब आप अद्भुत शरीर की ओर देख रहे हों तो व्यायाम और डाइट साथ-साथ चलते हैं। पहले दिन ट्रेडमिल मैराथन के साथ शुरू करें, इसी के साथ छोटे, आसन प्रेक्टिस करें और इसे समय के साथ उठाएं। आप अपने वर्कआउट को हाई-इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग, कार्डियो या वेट ट्रेनिंग के साथ भी मिला सकते हैं।

5. नींद (Health Tips For Body)

कम से कम 7 से 9 घंटे की गुणवत्ता वाली नींद लेना बहुत जरूरी है। दिन में लगभग 7-8 घंटे की अच्छी नींद लेने से आपका शरीर और दिमाग अगले पूरे दिन रिकवर हो जाता है। अगर आपको सोने में परेशानी हो रही है तो आप नींद की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कैमोमाइल चाय जैसे सोने के समय के पेय का भी प्रयास कर सकते है।

Read Also : Ghee Ke Fayde घी में हैं चमत्कारी गुण,जानिए इसके सेवन से कई स्वास्थ्य लाभ

Read Also : Best Hair Style On Valentine Day अगर आप वैलेंटाइन्स डे के दिन लॉन्ग ड्रेस या गाउन पहनने की सोच रहे है,तो जानिए इसे जुड़े बेस्ट हेयर स्टाइल

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE