Life Imprisonment : पानीपत में हत्या के दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

0
117
Life Imprisonment
Life Imprisonment
Aaj Samaj (आज समाज),Life Imprisonment,पानीपत : जिले की सेशन कोर्ट ने हत्या के दो दोषियों को सजा सुनाई है। सेशन जज सुदेश कुमार शर्मा की कोर्ट ने दोषी आशीष व सोनू निवासी सांपला, जिला रोहतक को हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा व 25-25 हजार रुपए की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने पर दोषियों को 1 साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया था

किला थाना पुलिस को दी शिकायत में जय नारायण ने बताया था कि वह राज कॉलोनी, सनौली रोड का रहने वाला है। वे चार भाई हैं। जिसमें तीसरे नंबर पर भाई हरि नारायण (35) था। जोकि 28 सितंबर को मेहनत मजदूरी के लिए घर से गया था। वह रात को वापस घर पर नहीं आया, तो उसकी तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान उन्हें सूचना मिली कि रात को एक व्यक्ति का शव सनौली रोड पर एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के सामने पड़ी है। सूचना मिलने के बाद वह शव की शिनाख्त करने के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में पहुंचा। जहां उसने अपने भाई के शव को पहचान लिया। उस वक्त हत्या की वजह और हत्यारों का पता नहीं होने के चलते पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया था।

हत्याएं करने की वारदात को कबूला 

पुलिस ने 1 अक्टूबर 2020 को आशीष पुत्र दिलबाग वह सोनू पुत्र ओमप्रकाश दोनों निवासी सांपला जिला रोहतक को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने हरिनारायण ही नहीं बल्कि उसके अलावा दो और हत्याएं करने की वारदात का कबूलनामा किया। आशीष ने बताया था कि वह शराब पीने का आदी है। इसी कारण उसका तलाक हो गया था, परिवार वाले उससे परेशान थे और उसे नशा मुक्ति केंद्र में छोड़ना चाहते थे। वह परिवार को छोड़कर पानीपत आ गया था। पानीपत आने के बाद उसकी पहचान सोनू हाल निवासी आजाद नगर सेवा समिति रोड समालखा से हो गई। दोनों इकट्ठे रहने लगे। दिन में मजदूरी कर रात को शराब पीकर संजय चौक के पास पुल के नीचे सोते थे। वहीं पर उनकी पहचान हरिनारायण व राजेंद्र व एक अन्य व्यक्ति के साथ भी हो गई थी।

कपड़े से गला घोटकर कर दी हत्या

28 सितंबर 2020 को वह सोनू के साथ सनौली रोड पर खड़ा था इसी दौरान वहां हरिनारायण भी आ गया, जिससे शराब ठेके से शराब लेने के बात पर झगड़ा हो गया रात करीब 1:00 बजे झगड़ते हुए उन्होंने हरिनारायण के साथ मारपीट की और कपड़े से गला घोट उसकी हत्या कर दी। इसके अलावा 28 सितंबर की रात को उसने व सोनू ने हरिनारायण की हत्या करने से पहले बलजीत नगर नाका की तरफ सनौली रोड पर राजेंद्र नाम के व्यक्ति को एक गली में ले जाकर मारपीट की व उसका भी कपड़े से गला घोट कर हत्या कर दी थी। 26-27 सितंबर की रात को गौशाला के पीछे दयाल कॉलोनी में भी एक अन्य व्यक्ति जो कि उनके साथ पुल के नीचे ही सोता था। उसके साथ भी मारपीट की और कपड़े से गला घोट कर हत्या कर दी थी।
SHARE