लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन राज्य कार्यकारिणी की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित

0
266
लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन राज्य कार्यकारिणी की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित
लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन राज्य कार्यकारिणी की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन राज्य कार्यकारिणी की प्रदेश स्तरीय बैठक राजकीय उच्च विद्यालय, सौंडा अम्बाला शहर में को प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रविंदर डिकाडला, संरक्षक रामफल शेरावत की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान प्रदेश भर से आए प्रवक्ताओं ने तात्कालिक मांगों बारे अपने अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर संगठन की आगामी रणनीति पर मंथन किया गया। पिछले 6 मास के दौरान संगठन द्वारा किए गए कार्यों पर भी परिचर्चा हुई। इसी दौरान मॉडल संस्कृति विद्यालयों में नियुक्ति हेतु प्रवक्ताओं द्वारा दी गई ऑनलाइन परीक्षाओं में फाइनल सबमिशन करने में आई परेशानी के चलते सरकार से परीक्षा दोबारा आयोजित करवाने की मांग की गई।

 

 

लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन राज्य कार्यकारिणी की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित
लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन राज्य कार्यकारिणी की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित

लखमीर सिंह को सर्वसम्मति से प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित किया

इस बैठक के दौरान जिला अंबाला अध्यक्ष लखमीर सिंह को सर्वसम्मति से प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया एवं  उनके स्थान पर डॉक्टर देशराज को जिलाध्यक्ष, अंबाला सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। इसके उपरांत लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किए गए अथक प्रयासों के मध्यनजर 2012 में भर्ती हुए नॉन एच टेट/नॉन बी एड को सरकार द्वारा राहत दिलवाए जाने पर नॉन एच टेट/नॉन बी एड प्रवक्ताओं के द्वारा माला पहनाकर, झंडे लहराकर जोरदार स्वागत किया एवं एन एच/एन बी प्रतिनिधि रविंद्र सिंह पंवार कुरूक्षेत्र, महावीर सिंह सोनीपत आदि ने लैक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों को उनके द्वारा किए गए प्रयासों को देखते हुए मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सुनील नेहरा संरक्षक, अनिल अहलावत चेयरमैन, सुरेश सैनी वित्त सचिव,  संजय गहलयान पानीपत अध्यक्ष, समुंदर मोर करनाल अध्यक्ष, यशपाल मलिक, विक्रम बेनीवाल, कृष्ण दत्त पंचकूला, यशवर्धन पंचकूला अध्यक्ष,  नीरज ढाका,  दीपक मित्तल, समर्थ चौधरी, बलवान सिंह, दिनेश रावल, दलेर सिंह,संजीव कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
SHARE