Ladwa News : सुगनी देवी स्कूल के एनसीसी कैडेट ने किया पौधारोपण

0
184
NCC cadets of Sugni Devi School planted trees
एक कैडेट एक पौधा" अभियान के दौरान पौधा लगाते बच्चे। 

(Ladwa News) लाडवा| सुगनी देवी आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा ने बताया कि स्कूल में 10 हरियाणा बटालियन के कमान अधिकारी ए. एस. कहलोन के निर्देशानुसार “एक कैडेट एक पौधा” अभियान एनसीसी-सी.टी.ओ. सुषमा सैनी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संचालित किया गया | इसमें सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पौधों की देखभाल का प्रण लिया |अंत में प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा ने एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि पेड़ों से चरित्र सीखें, जड़ों से मूल्य सीखें एवं पत्तियों से परिवर्तन की सीख हमेशा जीवन में धारण करें |