Kurukshetra News : यह नया परिसर आने वाली पीढिय़ों के लिए शिक्षा और कौशल विकास का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा : पवन सैनी

0
120
यह नया परिसर शिक्षा और कौशल विकास का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा : पवन सैनी
यह नया परिसर शिक्षा और कौशल विकास का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा : पवन सैनी

(Kurukshetra News) बाबैन। सैनी समाज सभा कुरुक्षेत्र द्वारा बाबैन में बरगट रोड पर नए परिसर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन समारोह धूमधाम और धार्मिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ हुई और सैनी समाज के वरिष्ठ सदस्यों और गणमान्य अतिथियों ने विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।

सैनी समाज सभा कुरुक्षेत्र द्वारा बाबैन में बरगट रोड पर नए परिसर के निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन समारोह धूमधाम

भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने समाज के संगठन, शिक्षा, संस्कृति और उत्थान की दिशा में इस नए परिसर के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह परिसर आने वाले समय में समाज की भावी पीढिय़ों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र साबित होगा, जहां शिक्षा, संस्कार और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इस मौक पर मुख्यरूप से पहुंचे पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के उत्थान के लिए हमें संगठित होकर कार्य करना होगा। यह परिसर केवल एक भवन नहीं, बल्कि समाज की एकजुटता और विकास और उच्च शिक्षा के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने समाज के लोगों खास कर युवाओं से इस परियोजना को सफल बनाने के लिए योगदान देने की अपील की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डा. पवन सैनी, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि कैलाश सैनी, पूर्व सांसद गुरदयाल सैनी, सैनी सभा के प्रधान गुरनाम उदारसी, सचिव अवतार सिंह सैनी, उद्योगपति प्रदीप सैनी, सुरेन्द्र सैनी सैंसा, कौशल सैनी, डि़म्पल सैनी, गुरमीत कलालमाजरा, पूर्व प्रधान बलजीत सैनी, बलजीत सैनी, जसविन्द्र जस्सी, नायब सिंह पटाकमाजरा, मेधराज लाडवा, चंदगीराम सहित समाज के अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta प्रीमियम होने के साथ मिड बजट और रेलेबिलिटी, देखें फीचर्स