पेंटिंग में कृतिका और स्लोगन लेखन में प्रिया प्रथम

0
293
Kritika In painting And Priya First in Slogan writing
Kritika In painting And Priya First in Slogan writing

मनोज वर्मा, कैथल:
राजकीय महाविद्यालय कैथल के प्राणी भास्त्र विभाग की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव श्रेणी के तहत विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष में पेंटिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता हुई। इसकी थीम मॉनट्रेल प्रोटोकॉल ग्लोबल कोऑप्रेशन प्रोटेक्टिंग लाईप ऑन द अर्थ था। इस प्रतियोगिमा में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

इन लोगों ने दिखाई रुचि

कार्यक्रम की संयोजिका डा पूजा देवी ने विद्यार्थियों को ओजोन सतह के महत्व तथा बचाव के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की कार्यवाहक प्रचार्या डा रोजी गुप्ता ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए विद्यार्थियों को कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर डा मीना, प्रो रूपाली, पा्रे मंजू, प्रो देवेन्द्र, प्रो पूनम, डा नीलम, डा इंदू राविश, प्रो सीमा, प्रो अमित व अन्य उपस्थित रहे।

ये रहे परिणाम

पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कृतिका, द्वितीय स्थान पर रजत और तीसरे स्थान पर ज्योति व कीर्ति रही। वहीं स्लोगन लेखन में प्रिया प्रथम, रमनीत कौर द्वितीय और खुशी तीसरे स्थान पर रही।

ये भी पढ़ें : शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने जिला बार एसोसिएशन को दिए 11 लाख रुपये

ये भी पढ़ें : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 के लिए आवेदन आमंत्रित

ये भी पढ़ें : देशबंधु गुप्ता कॉलेज में विश्व ओजोन दिवस पर पौधारोपण

ये भी पढ़ें : एसडीएम वीरेंद्र ढुल ने किया मिड डे मील चेक

ये भी पढ़ें : टीबी मुक्त भारत अभियान में विधायक ने 10 रोगियों को लिया गोद

 Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE