Live Update-Kisan agitation ‘Bharat bandh’ – the effect seen in the whole country: किसान आंदोलन ‘भारत बंद’-पूरे देश में दिख रहा असर, राहुल गांधी, शरद पवार की राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात कल शाम 5 बजे

0
352

नई दिल्ली। किसानों ने कृषि बिल के विरोध में आज भारत बंद का एलान किया है। किसान बीते बारह दिनों से दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। लगातार अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं। पूरे देश में आज सुबह 11 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक ‘भारत बंद’ बुलाया गया है। इसका असर देश के कई हिस्सों में जबरदस्त देखने को मिल रहा है। सड़कों पर आवाजाही कम हो रही है। बिहार से लेकर ओडिशा और महाराष्ट्र में ट्रेनें रोकी गईं हैं। दिल्ली-एनसीआर में भी चक्का जाम शुरू हो गया है। किसानों के इस भारत बंद को कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिला है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सपा समेत देश की 18 राजनीतिक पार्टियों नेकिसानों को अपना समर्थन देने का एलान पहले ही कर दिया था। भारत बंद के दौरान परिवहन सेवा से लेकर फल-सब्जी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। केंद्र सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच पांच दौर की वार्ता हो चुकी है, मगर अब तक कोई हल नहीं निकल सका है।

-आंदोलन कर रहे किसानों में से पंजाब किसान यूनियन के आरएस मनसा ने कहा है कि हम दिल्ली या हरियाणा से किसी को भी असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते हैं। हमें रामलीला ग्राउंड पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

-किसानों के आंदोलन को लगातार विपक्ष का समर्थन मिल रहा है। विपक्ष शुरू से ही इस कानून को काला कानून बताता रहा है। अब किसानों के आंदोलन को लेकर सीपीआई (मार्क्सवादी) नेता सीताराम येचुरी ने कहा, ”विपक्षी दलों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल कल शाम 5 बजे राष्ट्रपति कोविंद से मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी, शरद पवार और अन्य शामिल होंगे। कोरोना प्रोटोकॉल के कारण, केवल 5 लोगों को उनसे मिलने की अनुमति दी गई है।

-पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि क्या किसान बेवकूफ हैं कि वे इतनी संख्या में यहां इकट्ठा हुए हैं? 30 साल पहले और अब के किसानों में बहुत बेहतर जानकारी है।

-हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने आज दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की।-

-भारतीय किसान यूनियन ने बरवाला में किसानों के हक में की आवाज बुलंद, बरवाला की दुकानों को करवाया बंद,

-दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड आॅर्डर सतीश गोलचा ने जानकारी दी कि राजधानी में सबकुछ सामान्य है। शांति-व्यवस्था बनी हुई है। यातयात सामान्य है। बाजार खुले हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने साफ किया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नजरबंद किए जाने की बात बिलकुल गलत और बेबुनियाद है। यह साफ कहा कि यह गलत है। दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें नजरबंद किए जाने की खबर झूठी है। यह गलत बयानबाजी है।

-पलवल – नेशनल बॉक्सर प्रियंका तेवतिया ने भी दिया किसानों को समर्थन दर्जनों गाँव वालों के साथ धरना स्थल पर पहुंची किसानों को भरपूर समर्थन देने का वायदा किया

– सभी रूट पर हरियाणा रोडवेज की बसे 9,20 बजे के बाद बन्द हो गयी है, बस स्टैंड हुआ सुनसान चारों तरह जाम लगने से सभी बसे डिपू में खड़ी कर दी गयी है यात्री बस स्टैंड के बाहर खड़े

SHARE