यमुनानगर :खुशी ने किया कॉलेज का नाम रोशन

0
338
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी ने इंटरनेशनल ह्यूमैनिटी ई-ओलंपियाड में तृतीय स्थान प्राप्त करके विश्व स्तर पर ना केवल अपने कॉलेज का बल्कि ​यमुनानगर जिले का भी नाम रोशन किया। विश्व समभाव दिवस के अवसर पर सतयुग दर्शन वसुंधरा, फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि नगर निगम आयुक्त, फरीदाबाद यशपाल यादव, डीईओ, फरीदाबाद रीतू चौधरी द्वारा छात्रा खुशी और कॉलेज प्राध्यापिका को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज में पहुंचने पर कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा ने छात्रा का स्वागत किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि सतयुग दर्शन संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ह्यूमैनिटी ई-ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। जिसमें कुल तीन लाख बच्चों ने भाग लिया था। जिसमें हमारे कॉलेज की करीब 250 छात्राओं ने अपनी प्रतिभागीदारी निभाई थी। ई-ओलंपियाड की कॉलेज स्तरीय तरूवर प्रतियोगिता में जीएनजी कॉलेज की बीए द्वितीय की खुशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिसके लिए आज छात्रा को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी ने छात्रा को उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, उसकी आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रोफेसर डॉ आरती सिंह, नेहा अरोड़ा, अनिता सिंधवानी, आंचल सिंधवानी, नरेश दुआ, मनीषा दुआ, मांगे राम मौजूद रहे।
SHARE