Homeखेलक्रिकेटKhawaja is out of World Cup, Australia call Wade; ख्वाजा विश्व कप...

Khawaja is out of World Cup, Australia call Wade; ख्वाजा विश्व कप से बाहर, आस्ट्रेलिया ने वेड को बुलाया

 मैनचेस्टर। आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने इसकी पुष्टि की कि हैमस्ट्रिंग खिंचाव के कारण उस्मान ख्वाजा विश्व कप के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे । शीर्षक्रम के बल्लेबाज ख्वाजा को शनिवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में दक्षिण अफ्रीका से दस रन से मिली हार के दौरान बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी । मैथ्यू वेड उनकी जगह 15 सदस्यीय टीम में होंगे बशर्ते आईसीसी इसकी पुष्टि कर दे । आस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से गुरूवार को सेमीफाइनल खेलना है । इस बीच मार्कस स्टोइनिस भी फिटनेस समस्या से जूझ रहे हैं जिनके कवर के तौर पर मिशेल मार्श को बुलाया गया है ।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular