Will you get relief from corona soon? Oxford vaccine Phase III trial in Pune from next week ..जल्द मिलेगी कोरोना से राहत? अगले सप्ताह से आॅक्सफोर्ड वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल पुणे में ..

0
178

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया परेशान हो रही है। कई देशों में इस महामारी ने अपन रौद्र रूप दिखाया है। इस महामारी से लड़ने के लिए सभी देश इसकी वैक्सीन के लिए काम कर रहे हैंऔर देशों जल्द से जल्द इसकी वैक्सीन तक पहुंचाना चाहते हैं। आॅक्सफोर्ड की तरफ से तैयार और सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया की तरफ से बनाए जा रहे कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल भी अगले हफ्ते से शुरू होगा। यह ट्रायल पुणे के ससून जनरल अस्पताल में शुरू होगा। यह अस्पताल राज्य सरकार की तरफ से चलाया जाता है और इसके डीन डॉक्टर मुरलीधर टाम्बे नेट्रायल शुरू किए जाने की सूचना दी। उन्होने कहा, ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन का ससून अस्पताल में अगले हफ्ते ट्रायल शुरू हो जाएगा। यह सोमवार से शुरू हो सकता है। ट्रायल के लिए कुछ वॉलेंटियर्स पहले ही आगे आ चुके हैं। शनिवार से वालेंटियर्स के नामांकन का काम शुरू हुआ। शुरू में करीब 150 से 200 लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने वाली इस वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीनेशन ट्रायल के इच्छुक हैं उन्हें अस्पताल से संपर्क करना चाहिए। दूसरे चरण का ट्रायल शहर के ही भारतीय विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज और केईएम अस्पताल में किया गया था। आॅक्सफोर्ड की तरफ से तैयार कोविड-19 को बनाने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया की ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्रेजेनिका के साथ साझेदारी है। इससे पहले, सीरम इंस्टीट्यूट ने देश में वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल रोक दिया था। बता दें कि वैक्सीन के कारण कुछ अप्रत्याशित लक्षण दिखने के कारण एस्ट्रेजेनिका ने अन्य देशों में इसका ट्रायल रोक दिया था। इसके बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल आॅफ इंडिया ने 11 सितंबर को ट्रायल रोकने के संकेत दिए थे लेकिन 15 सितंबर को डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट को दोबारा क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने की इजाजत दे दी थी।

SHARE