Vaccination suspended till 18 January in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोविन ऐप में तकनीकी गड़बड़ी के कारण टीका करण 18 जनवरी तक निलंबित

0
249

नई दिल्ली। आज पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगनेका शुभारंभ हुआ। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत पीएम ने की। लेकिन महाराष्ट्र में कोविन ऐप में तकनीकी गड़बड़ी होनेकेबाद कोरोना वायरस टीकाकरण को 18 जनवरी तक के लिए अस्थायी रूप सेरोका गया है। महाराष्ट्र में अब 18 जनवरी तक टीकाकरण निलंबित रहेगा। बता दें कि मुंबई में जेजे अस्पातल के डीन डॉक्टर रंजीत मानकेश्वर तथा जालना सिविल अस्पताल की डॉक्टर पद्मजा सराफ को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन दी गई। महाराष्ट्र के 285 केन्द्रोंपर टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। इन केंद्रों पर 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए। कुल मिलाकर दिनभर में 28500 कर्मियों को टीके की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि शाम पांच बजे तक 18323 लोगों को टीका लगाया गया। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र को ‘कोविशील्ड’ टीके की 9.63 लाख जबकि ‘कोवैक्सीन’ टीके की 20 हजार खुराकें मिली हैं, जिन्हें सभी जिलों में वितरित किया गया है।

SHARE