Pakistan refuses to take Eid sweets from India: पाकिस्तान ने भारत से ईद की मिठाई लेने से किया इनकार

0
198

अमृतसर(पंजाब)। आज सभी बकरीद मना रहे हैं। इस मौके पर पाकिस्तान और भारत के बीच मिठाई ली और दी जाती है। लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो सका। पाकिस्तान ने धारा 370 जम्मू-कश्मीर से हटने के विरोध में ईद-उल-अजहा की मिठाई लेने से इनकार कर दिया है। हुसैनीवाला बॉर्डर पर इस बार मिठाई का आदान-प्रदान नहीं हो सका। बता दें कि किसी भी बड़े त्योहार में अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारत-पाक दोनों तरफ से अधिकारी मिठाई का आदान-प्रदान करते हैं। अंतरराष्ट्रीय हुसैनीवाला बॉर्डर की ज्वाइंट चेक पोस्ट पर मिठाई का लेन देन होता है। लेकिन इस बार अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पाकिस्तान की तरफ से बकरीद की मिठाई लेने से इंकार कर दिया गया, जबकि बीएसएफ अधिकारियों की तरफ से मिठाई देने की पूरी तैयारी है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से बकरीद पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर और हुसैनीवाला बॉर्डर पर मिठाई देने और लेने के लिए कोई संदेश नहीं आया।

SHARE