नई दिल्ली। उमर खालिद को पुलिस ने दिल्ली में इस वर्ष हुए दंगों के संबंध में गिरफ्तार किया है। उमर खालिद को गिरफ्तार किए जाने के बाद कुछ राजनीतिक नेताओं ने टिप्पणियां भी की। उनमें से जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी थी। महबूबा मुफ्ती नेउमर की गिरफ्तारी पर कहा कि मुस्लिम होने के चलते खालिद की गिरफ्तारी हुई है। आरोप लगाते हुए उन्होंने कपिल मिश्रा और कोमल शर्मा का लिया कि वह बाहर खुले घूम रहे हैं जबकि उमर और सफूरा जेल में हैं। इस संदर्भ में महमबूबा का एक ट्वीट आया जिसमें उन्होंने लिखा कि भारत में किसी को जेल होगी या नहीं, यह अपराध नहीं बल्कि धर्म तय करता है। मुफ्ती के अलावा सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी कहा कि यह शांतिपूर्ण कार्यकर्ताओं को फंसाने की साजिश है। महबूबा मुफ्ती के ट्वीट पर पलटवार करते हुए भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने लिखा कि ”यह कोई संजोग नहीं है कि उमर और सफूरा जेल में हैं लेकिन कपिल और कोमल बाहर घूम रहे हैं।” महबूबा मुफ्ती जैसे लोग सिर्फ प्रासंगिक बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। तथ्य ये है कि दिल्ली में दंगे पूरी तरह प्लान करके किए गए।”
Home राज्य अन्य राज्य Not crime but religion in India decides whether you will be jailed or not – Mehbooba Mufti: अपराध नहीं बल्कि भारत में धर्म तय करता है कि आपको जेल होगी या नहीं-महबूबा मुफ्ती
Load More Related Articles
-
Violence is not the solution to any problem, anti-agricultural laws should be withdrawn in the national interest: टैक्टर रैली हिंसा पर राहुल गांधी बोले, हिंसा किसी समस्या का हल नहीं, देशहित में वापस लिए जाएं कृषि विरोधी कानून
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों केउग्रऔर हिंसात्मक प्रदर्शन के साथ ही लाल किले … -
Anti-social elements entered the Kisan Tractor rally and committed malicious acts: संयुक्त किसान मोर्चे ने हिंसा से पल्ला झाड़ा, किसान ट्रैक्टर रैली में असामाजिक तत्व घुस आए और निंदनीय कृत्य किया
किसान रैली के दौरान दिल्ली के कुछ इलाकों मेंहिंसा और अराजकता का माहौल बना। संयुक्त किसान म…
Load More By Aajsamaaj Network
-
Bihar CM Nitish Kumar Leader of Opposition rages on Tejashwi: बिहार केसीएम नीतिश कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पर भड़के, कहा, तुम्हें डिप्टी सीएम किसने बनाया था?
नई दिल्ली। बिहार में सत्ता में वापसी करने वाले सीएम नीतिश कुमार आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी …
Load More In अन्य राज्य
Recent Comments