Kisan agitation – former Punjab Chief Minister Parkash Singh Badal and MP Sukhdev Singh Dhindsa returned the Padma Award: किसान आंदोलन-पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा ने वापस किया पद्म पुरस्कार

0
246

किसानों का प्रदर्शन कानूनों के खिलाफ चल रहा है। सरकार और किसानों की बातचीत आज सुबह से ही चल रही है किसानों की मांग यह है कि सरकार कानून रद्द करे। देखना यह है कि आज क्या किसानों की समस्या का हल निकल सकता है या नहीं। इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल नेकेंद्र पर दबाव बढ़ाते हुए अपना पद्म विभूषण पुरस्कार वापस कर दिया। प्रकाश सिंह बादल ने केंद्र सरकार पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। बादल के अलावा सिरोमणी अकाली दल (डेमोक्रेटिक) चीफ और राज्य सभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा ने भी पद्म विभूषण सम्मान लौटा दिया है। बता दें कि पहले ही अकाली दल ने भाजपा के साथ अपना नाता तोड़ लिया था। केंद्र के इस कृषि कानूनों के विरोध में अकाली दल से केंद्र सरकार में मंत्री रहीं हरसिमरत कौर बादल नेअपना इस्तीफा दे दिया था। शिरोमणि अकाली दल के नेता बादल ने कहा, ”मैं जो हूं, वो जनता के कारण हूं, खासतौर पर आम किसान के कारण। आज जब उसने अपने सम्मान से ज्यादा खोया है तो ऐसे में मुझे पद्म विभूषण पुरस्कार रखने का कोई औचित्य नहीं समझ आता।”

SHARE