‘Khela Hobe’ scheme will start in Bengal, clubs will get free football: ‘खेला होबे’ योजना बंगाल मेंहोगी शुरु, क्लबों को मिलेगी फ्री फुटबाल

0
284

कोरोना। पश्चिम बंगाल में टीएमसी का नारा था ‘खेला होबे’ चुनाव खत्म होने के बाद भी ‘खेला होबे’ अभी जारी रहेगा। बंगाल मेंममता सरकार का ‘खेला होबे’ नारे की ही योजना शुरू कर दी है। ‘खेला होबे’ सरकारी योजना के तहत रजिस्टर्ड क्‍लबोंको फुटबॉल दिए जाएंगे। सरकार के अनुसार ‘खेला होबे’ योजना के तहत राज्य में स्पोर्ट्स एक्टिविटी और फुटबॉल खेलने वाले युवाओं को छात्रों को प्रेरणा देने के लिए उन्हेंफुटबाल बांटे जाएंगे। सभी रजिस्टर्ड क्लबोंको फुटबॉल दिए जाने का फैसला किया है। जुलाई के पहले सप्ताह से सभी पंजीकृति क्लबों को फुटबॉल दे दिए जाएंगे। सरकारी आदेश में कहा गया है कि फुटबॉल बनाने वाली कंपनी रिफ्यूजी हैंडीक्राफ्ट सरकार को इस योजना के लिए फुटबॉल सप्‍लाई करेगी। सभी रजिस्टर्ड कल्बों को फुटबाल दी जाएगी लेकिन किसको कितनी फुटबाल मिलेगी इसकी तारीख आदि की जानकारी जल्दी ही साझा की जाएगी। बंगाल के सभी डिस्ट्रिक्‍ट यूथ आॅफिसर को राज्‍य के अतिरिक्‍त सचिव उत्‍तम कुमार पात्रा की ओर से लिखे गए पत्र में 28 जून तक फुटबॉल बांटने के लिए ब्‍लॉक स्‍तर पर सभी रजिस्‍टर्ड क्‍लब की जानकारी देने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चुनावी दावा था कि वह क्लबोंको मुफ्त में फुटबॉल बांटेगीं। कैंपेन के दौरान ममता बनर्जी ने कहा था कि राज्य सरकार क्लबों को जोई ब्रांड की 50000 फुटबॉल क्लबों में वितरित करवाएगी।

SHARE