Increased lockdown in Amravati, lockdown will remain till 8 March: अमरावती मेंबढ़ा लॉकडाउन, 8 मार्च तक रहेगा लॉकडाउन

0
191

महाराष्ट्रमें कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिसे देखते हुए कुछ सख्त कदम महाराष्ट्र की उद्वव सरकार ने उठाए है। अमरावती जिले मेंल ॉकडाउन लगाया गया था जिसे 8 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। पहलेइस क्षेत्र में एक मार्च तक लॉकडाउन था। बता दें कि यहां कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कमी नहींआने केकारण और लगातार कोरोना के मरीजों के मिलने के कारण यहां लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। इसके अलावा अकोला, अकोट और मुरजितापुर में भी लॉकडाउन बढ़ाया गया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि 5 और 6 मार्च को स्थिति की समीक्षा की जाएगी। गौरतलब है कि देश में इस समय कोरोना की दूसरी लहर चल पड़ी है जो सरकार की चिंता का विषय बन चुकी है। बीते 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। ऐसा लगातार तीसरे दिन हुआ है, जब कोरोना के 16 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 11,079,979 हो गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तय गाइडलाइंस को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह बताया कि बीते 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के 16,488 नए केस सामने आए हैं।

SHARE