Gilani tweets despite lack of internet facility, BSNL official in doubt: इंटरनेट सुविधा नहीं होने पर भी गिलानी ने किया ट्वीट, बीएसएनएल के अधिकारी संदेह में

0
370

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अस्थायी आर्टिकल 370 को जम्मू-कश्मीर से हटा दिया था इसके बाद से ही घाटी में हालात को काबू करने के लिए प्रतिबंध लगाए गए हैं। प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन इस बीच बड़ा खुलासा हुआ है कि इंटरनेट सेवा बंद होने के बावजूद अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी का ट्विटर अकांउट सक्रिय पाया गया है। इस मामले में बीएसएनएल अधिकारी संदेह के घेरे में हैं। इस मामले में दो अधिकारियों की संलिप्तता बताई जा रही है, जिन्होंने इंटरनेट बंद के बावजूद सैय्यद अली शाह गिलानी को एक्सेस दिया है। सूत्रों के अनुसार प्रतिबंध के दौरान गिलानी के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट हो रहे हैं। अधिकारी यह जानकारी जुटाने में असमर्थ रहे कि गिलानी कश्मीर में इंटरनेट एक्सेस कर रहे हैं या नहीं। गिलानी के अकाउंट से लगातार भारत विरोधी पोस्ट करते किये जा रहे हैं।