CM Yogi met Nadda after one and a half hour meeting with PM: पीएम से डेढ़ घंटे चली मुलाकात के बाद नड्डा से मिले सीएम योगी

0
471

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली का दौरा एकाएक राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। राजनीतिक कयास लगाए जाने लगे कि आने वाले विधानसभा चुनावोंको लेकर चर्चाएंऔर बैठक चल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे हुए हैंऔर आज उन्होंने लगभग डेढ़घंटे पीएम से मुलाकात की और इसके बाद वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पहुंचे। बता दें कि सीएम ने कल गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। यही नहीं, उनकी मुलाकात के बाद अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल भी अमित शाह के आवास पर पहुंची थीं। इन बैठकों से राजनीतिक गलियारे में चर्चा चल रही है कि यूपी में जल्द ही फेरबदल देखने को मिल सकता है।