‘AAJ SAMAAJ’ 10 years of truth: ‘आज समाज’ सच के 10 साल

0
172

आपके अखबार ‘आज समाज’ ने उत्तर पश्चिमी क्षेत्र अपने प्रसार के 10 वर्ष पूरे कर लिये। कुछ खट्टी मीठी यादों के साथ यह यात्रा यकीनी रही। हमारी पूरी कोशिश रही कि आपको सच से रूबरू कराया जाये, जो आप चाहते हैं। हमने अपनी टैग लाइन ‘सच जो आप जानना चाहते हैं’ को सार्थक बनाने की कोशिश की। हमारा सदैव यह प्रयास रहा है कि ईमानदार पत्रकारिता जीवित रहनी चाहिए। हमने न्याय की देवी को अपना ईष्ट मानते हुए सामने कौन है यह देखे बिना सच को सामने रखा। हम कभी न्यायाधीश नहीं बने बल्कि जनसरोकारों पर तथ्य और चर्चा को ही आपके सामने प्रस्तुत किया। आपने उसे पसंद किया और हमारा साथ दिया। निश्चित रूप से आप जैसे सुधी पाठकों के बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं होता। हमने समाज में आदर्श को स्थापित करने में मार्गदर्शन करने के लिए अपने धर्म समाज पृष्ठ पर नियमित रूप से वह लेख प्रस्तुत किये जो आपकी तमाम भ्रांतियों को दूर करने वाले थे। हमने सरकार की अच्छी नीतियों और कमियों पर भी खुलकर चर्चा की। युवाओं और देश दुनिया की खबरों के साथ ही आर्थिक और मनोरंजन की खबरों को भी बेहतर स्थान देने की कोशिश की। भविष्य में भी हम आपकी जरूरतों और जन सरोकारों की खबरों के साथ आपके हमसफर रहेंगे।

जय हिंद!

अजय शुक्ल
प्रधान संपादक, आईटीवी नेटवर्क

SHARE