नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में इस समय ‘बर्ड फ्लू का खतरा बना हुआ है। अब दिल्ली केमयूर विहार फेज-3 स्थित सेंट्रल पार्क मेंबीते कुछ दिनों से लेकर अबतक दो सौ कौंवों की मौत हो चुकी है। जिसे देखते हुए पार्क में सैनिटेशन अभियान चलाया जा रहा है। इस पार्क को सावधानी केचलतेआम नागरिकोंके लिए बंद कर दिया गया। गुरुवार को अधिकारियोंद्वारा कौवों के शवों को टेस्ट के लिए जालंधर भेजा गया है। मयूर विहार के सेंट्रल पार्क के केयर टेकर टिंकू चौधरी के अनुसार पिछले 1 हफ्ते में 150-200 कौवों की मौत हो गई। पार्क में किसी को आनेजाने नहीं दिया जा रहा है। टिंकू सिंह ने बताया कि आज भी 15-16 कौवों की मौत हुई है। इस मामले का संज्ञान होते ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निर्देश पर मयूर विहार फेज तीन के सेंट्रल पार्क में क्विक रिस्पॉन्स टीम को भेजा गया। टीम ने बताया कि पार्क में 17 कौवे मृत पाए गए और चार नमूने एकत्र किए गए। शेष मृत पक्षियों को जमीन के अंदर गहराई में दफना दिया गया। डीडीए पार्क, द्वारका में दो कौवे मृत पाए गए और एक नमूना वहां से एकत्र किया गया। इससे पहले, पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने कहा था कि हमें द्वारका और मयूर विहार फेज-तीन तथा पश्चिमी दिल्ली के हस्तसाल गांव से कौवों की मौत की सूचना मिली है, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि क्या ये मौतें बर्ड फ्लू संक्रमण से हुई हैं। उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने गुरुवार को कहा था कि शहर में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं है और अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों से आने वाले पोल्ट्री पक्षियों पर नजर रखने को कहा गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
Home खास ख़बर 200 crows died in a week at Mayur Vihar Park in Delhi: दिल्ली में मयूर विहार पार्क में एक सप्ताह में 200 कौवों की मौत
Load More Related Articles
-
Farmer movement- capitalists look after farmers’ capital after forgiving their debt – Rahul Gandhi: किसान आंदोलन-पूंजीपति दोस्तों का कर्ज माफ करने के बाद किसानों की पूंजी पर नजर- राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र स रकार को कई मुद्दों पर घेरतेरहेहै…
Load More By Aajsamaaj Network
Load More In खास ख़बर
Check Also
Farmer movement- capitalists look after farmers’ capital after forgiving their debt – Rahul Gandhi: किसान आंदोलन-पूंजीपति दोस्तों का कर्ज माफ करने के बाद किसानों की पूंजी पर नजर- राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र स रकार को कई मुद्दों पर घेरतेरहेहै…
Recent Comments