Khalistani leader Gopal Chawla appears with Pak leaders who visited Nankana Sahib: ननकाना साहिब का दौरा करने पहुंचे पाक नेताओं के साथ नजर आया खालिस्तानी नेता गोपाल चावला

0
225

पाकिस्तान में ननकाना साहिब में भीड़ ने शुक्रवार को सिखों के पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे के सामने प्रदर्शन किया और गुरुद्वारे पर पथराव किया। जिससे वहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई। आज मुस्लिम नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने ननकाना साहिब का दौरा किया। मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने सिख समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की। वहां पहुंचे मुस्लिम नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने ननकाना साहिब पर शुक्रवार को हुए हमले की निंदा की। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रो-खालिस्तानी नेता गोपाल चावला भी प्रतिनिधिमंडल के साथ नजर आया। गौरतलब है कि भारत की ओर से ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले पर कड़ा एतराज जताया है। भारत में पक्ष विपक्ष सभी अ‍ोर से पाकिस्तान में हुई इस घटना की निंदा की गई है। बता दें शुक्रवार को पाकिस्तान के ननकाना साहिब में भीड़ ने सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव कर दिया और सिखों के खिलाफ नारेबाजी की। भीड़ की अगुवाई मोहम्मद हसन के परिवार ने की जिस पर एक सिख लड़की का जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप है। लड़की से शादी करने वाले मोहम्मद एहसान के भाई मोहम्मद इमरान के साथ आई भीड़ ने गुरुद्वारा साहिब को घेर लिया। वहां गुरुद्वारे के मुख्य प्रवेश द्वार पर पथराव शुरू हो गया। गेट बंद करने पर गुरुद्वारे के भीतर पत्थर फेंके गए। प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी कि शहर का नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा कराएंगे। कोई सिख ननकाना में नहीं रहेगा। वहां प्रर्दशन चार घंटे तक चलता रहा।

SHARE