पठानकोट: बार्डर पर पल-पल की रखी जा रही निगाह

0
273

राज चौधरी, पठानकोट:
बॉर्डर एरिया में लगातार आतंकी गतविधियों के मिले इनपुट के बाद मंगलवार शाम को जिला पुलिस ने शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला।इसके साथ ही जिला भर में 35 से अधिक नाके लगाकर एक हजार मुलाजिमों की तैनाती की गई। पठानकोट के टैंक चौक से शुरू हुआ यह फ्लैग मार्च शहर भर के अलग-अलग बाजारों से होकर गुजरा। स्वेट कमांडो और जिला पुलिस के जवानों के साथ निकाले गए इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगो में विश्वास कायम करना था। इसके साथ ही इंटरस्टेट नाकों को भी पूरी तरह से सुरक्षा कवच पहनाकर पठानकोट में प्रवेश होने वाले वाहनों की बारीकी से जांच को भी शुरू कर दिया गया है। एसएसपी सुरेंदर लांबा की ओर से खुद इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया गया । रात्रि नाकाबंदी को भी बनाया गया मजबूत, संदिग्धों पर रखी जा रही निगाह, संवेदनशील स्थलों तथा मार्गों पर भी पुलिस की गिद्ध दृष्टि- जिला पुलिस ने सुरक्षा प्रबन्धों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। पुलिस की ओर से जहां एक ओर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था को नाकाबंदी कर संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही है वहीं क्षेत्र में रात्रि स्पेशल नाकाबंदी भी की गई है। जिले में कुल 35 संवेदनशील स्थलों पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की गहन तलाशी कर रही है। इनमें सिटी और बोर्डर तथा अन्य स्थलों पर नाके लगाकर इंटर स्टेट तथा सीमांत क्षेत्रों पर निगाह रखी जा रही हैं।

रेड अलर्ट स्टेटस पर पठानकोट : एसएसपी लांबा
एसएसपी सुरिंदर लांबा ने कहा कि पठानकोट रेड अलर्ट स्टेटस पर हैं। सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से चौकस है। पठानकोट के साथ-साथ लगातार सीमांत क्षेत्र तथा शहर में पुलिस बल तैनात हैं। पुलिस टीमें लगातार असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए हुए हैं। पीसीआर की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं । सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस लगातार 24 घंटे नाकों पर तैनात रहेगी।लोगों को घबराने की जरूरत नही है।

SHARE