Katkai Yogshala : हर बच्चे के जन्मदिन पर योगशाला में एक पेड़ लगाने की मुहिम

0
127
पौधा रोपण करते हुए योग साधक।
पौधा रोपण करते हुए योग साधक।
  • पेड़ हैं धरा के आभूषण
  • योग साधकों ने लिए 200 पेड़ गोद
  • 1000 पौधे और लगाने का लिया संकल्प

Aaj Samaj (आज समाज), Katkai Yogshala , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
कटकाई योगशाला में रविवार को सरपंच कृष्णा देवी के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कटकई योगशाला के प्रभारी व आयुष योग सहायक पवन कौशिक ने बताया कि कटकई योगशाला में आज 200 पौधे लगाए गए जिनमें फल, फूल व छायादार पेड़ शामिल हैं तथा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर कटकई योगसाला में बच्चों द्वारा एक हजार पौधे ओर लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि योग के साथ-साथ पर्यावरण को बचाना भी हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए क्योंकि एक योग साधक ही प्रकृति का सजग प्रहरी व प्रकृति प्रेमी होता है। आज लगाए गए पौधों को योगशाला में आए साधकों ने गोद भी ले लिया जिनका पालन-पोषण व देखरेख योग साधकों द्वारा ही किया जाएगा।

इस मौके पर सरपंच ने बोलते हुए कहा कि हमारी ओजोन परत धीरे-धीरे कमजोर होती जा रही है जिसका मुख्य कारण प्रदूषण है केवल पेड़ लगाकर ही हम इसको बचा सकते हैं क्योंकि पेड़ धरा का आभूषण माना गया है बगैर आभूषण के धरा का श्रृंगार नहीं किया जा सकता पेड़ भूमि के कटाव को रोकने के साथ-साथ जल संरक्षण में भी हमारी मदद करते हैं तथा हमें ऑक्सीजन देते हैं जिससे कि हम स्वस्थ जीवन जी पाते हैं। पवन कौशिक ने बताया कि एक व्यक्ति को हर साल 12 पेड़ लगाने का संकल्प लेना होगा जिससे कि हम अपने पर्यावरण को बचा सकेंगे। उन्होंने गांव के हर बच्चे के जन्मदिन पर योगशाला में एक पेड़ लगाने की मुहिम की भी शुरुआत की।

इस अवसर पर ग्राम कटकई के सरपंच प्रतिनिधि अजय कुमार, अमित कुमार, सुनील चौहान, सचिन कुमार, केशव, श्लोक, नवनीत सिंह व अमित तंवर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Sanjog Marriage Center : परिवारों को मिला रहा पंजाबी वैल्फेयर सभा का संजोग विवाह केंद्र

यह भी पढ़ें : Free Medical Camp : रिवासा में निशुल्क परामर्श व चिकत्सा शिविर आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook