Kartarpur Corridor कल रवाना होगा 250 लोगों का पहला जत्था

0
707
Kartarpur Corridor Open

आज समाज डिजिटल

Kartarpur Corridor : करतारपुर कारिडोर श्री गुरू नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व से ठीक पहले खुल चुका है। वहीं कल श्री करतारपुर साहिब गुरूद्वारा के पहला जत्था रवाना होगा। इस जत्थे में 250 लोगा जाएंगे। श्रद्धालु इस समय का पिछले लंबे समय से इंताजार कर रहे थे। कोरोना के चलते करतारपुर पिछले साल मार्च से बंद है।

वहीं इसके खुलने से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। वहीं सरकार ने श्री गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने वाले लोगों के लिए कुछ नियम भी जारी किए हैं। डेरा बाबा नानक के त्रिलोचन सिंह ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर का दोबारा खोला जाना स्वागत योग्य कदम है। लोग दरबार (गुरुद्वारा दरबार साहिब) में माथा टेकने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये हैं नए नियम (Kartarpur Corridor)

1. सभी यात्रियों के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी हैं।
2. यात्रियों की निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट जरूरी है।
3. श्रद्धालु अपने साथ 7 किलो से ज्यादा सामान नहीं ले जा सकते। यात्रा के दौरान 11 हजार रुपए से ज्यादा की भारतीय करंसी भी अपने पास नहीं रख सकते।
4. धार्मिक मान्यता से ताल्लुक रखने वाला भारतीय नागरिक इस कॉरिडोर के जरिये पाकिस्तान में करतारपुर साहिब से आगे नहीं जा सकता। श्रद्धालुओं को उसी दिन शाम तक वापस आना होता है।

Also Read : President Visit To Haryana सुरक्षा के कड़े इतंजामों के बीच आज राष्ट्रपति करेगें भिवानी के सूई गांव का दौरा

ऐसे करें आनलाइन रजिस्ट्रेशन (Kartarpur Corridor)

  1. आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आफिशियल वेबसाइट पर जाएं। राष्ट्रीयता भरने के लिए इंडियन पर क्लिक करें।
  2. आनलाइन फॉर्म भरते समय पासपोर्ट साइज की फोटो और अपने पासपोर्ट के फ्रंट और बैक पेज की पीडीएफ फाइल सेव करके रखें। इसे अपलोड करना होगा।
  3. इसके बाद जिस तारीख को यात्रा करनी है, वो सिलेक्ट करें। पासपोर्ट व अन्य डिटेल निदेर्शानुसार भरते जाएं।
  4. सभी जरूरी डिटेल भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दीजिए। सारी प्रक्रिया केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय की निगरानी में होगी।
  5. पुलिस जब वैरिफिकेशन करने आएगी तो आपको आनलाइन अपलोड किए गए आवदेन की कॉपी, आधार कार्ड और पैन कार्ड की एक-एक कॉपी उपलब्ध करानी होगी।
  6. आवेदकों को ईमेल और मैसेज के जरिए चार दिन पहले आवेदन के कन्फर्मेशन की जानकारी दी जाएगी।

9 नवम्बर 2019 में हुआ था उद्घाटन (Kartarpur Corridor)

बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर का उद्धाटन 9 नवंबर 2019 को किया गया था। पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक एक कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। वहीं पाकिस्तानी सीमा में नारोवाल जिले में जीरो लाइन से लेकर करतारपुर गुरुद्वारे तक सड़क बनाई गई है।

Also Read : Mahapanchayat In Jind हरियाणा के जींद में किसानों ने बुलाई महापंचायत

Connect Us : Twitter

SHARE