Karnataka Blast: कर्नाटक के रामेश्वरम कैफे में आईईडी से किया गया है ब्लास्ट

0
144
Karnataka Blast
रामेश्वरम कैफे के बाहर मौजूद कर्नाटक पुलिस व अन्य जांच टीमें।

Aaj Samaj (आज समाज), Karnataka Blast, बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के राजाजीनगर स्थित रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को आईईडी से धमाका किया गया था। वारदात के बाद बाद जांच एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं और कर्नाटक पुलिस का बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हैं। आज एनएसजी की बम डिस्पोजल यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। वहीं कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया आज दोपहर एक बजे गृह विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे। राज्य के गृहमंत्री डॉ. जी परमेश्वर भी मीटिंग में मौजूद रहेंगे।

वारदात के चश्मदीद की जुबानी, बाल-बाल बचा

वारदात के चश्मदीद कुमार अलंकृत ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर करीब एक रोज की तरह सामान्य माहौल था। लोग कैफे में आ रहे थे, आर्डर कर रहे थे, कुछ लोग टेबल पर बैठे थे। मैंने भी अपना आर्डर किया और काउंटर पर ही खड़ा था कि, इतने में मां का फोन आ गया। आर्डर दे चुका था, इसलिए फोन पर बात करते हुए मैं काउंटर से हट गया और वहां से यूं ही चलते हुए 10-15 मीटर दूर हो गया। इसके बाद जो तेज आवाज हुई, मेरी समझ में ही नहीं आया कि क्या हुआ, जब तक कुछ समझ पाता चारों ओर से धुएं में घिर चुका था।

सीसीटीवी फुटेज से जुटाए कुछ सबूत : परमेश्वर

कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा, हमने कई टीमों का गठन किया है। सीसीटीवी फुटेज से कुछ सबूत जुटाए हैं। जब विस्फोट हुआ तो बीएमटीसी की एक बस उस रास्ते से गुजरती दिखी है। उन्होंने कहा, हमारे पास जानकारी है कि वह (आरोपी) बस से आया था। हम आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे। विस्फोट के लिए टाइमर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी जांच एफएसएल टीम कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE