Karnal’s Anti Vehicle Theft Unit : पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0
175
वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal’s Anti Vehicle Theft Unit, करनाल, 06 नवंबर, इशिका ठाकुर

जिला पुलिस करनाल की एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में व्हीकल चोरी करने वाले चोरों की धर पकड़ लगातार जारी रखी हुई है। इसी क्रम में दिनांक 5 नवंबर को इंचार्ज एसआई रोहतास सिंह एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *योगेश वासी लक्ष्मण कॉलोनी थाना कृष्णा गेट कुरुक्षेत्र* को सेक्टर 32 करनाल से गिरफ्तार किया गया।

*मोटरसाइकिल व एक स्कूटी की बरामद*

आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की गई। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी योगेश ने दिनांक 1 अक्टूबर को शिकायतकर्ता राजेश वासी दयाल सिंह कॉलोनी की स्कूटी अटल पार्क से व दिनांक 27 अक्टूबर को हिमांशु वासी सेक्टर 8 करनाल की मोटरसाइकिल जिमखाना क्लब के बाहर से चोरी करके वारदात को अंजाम दिया था।

जिस संबंध में नामालूम आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 32,33 में धारा 379 भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा नंबर 543 और 599 दर्ज किया गया था। मामले की आगामी तफ्तीश में एएसआई सुरेश कुमार एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट की अध्यक्षता में पूछताछ में पाया गया कि आरोपी जल्दी अमीर बनने के लालच में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी के खिलाफ पहले भी व्हीकल चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 06 Nov 2023 : इन राशि वालो का मन रहेगा अशान्त, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Road Accident On Chandigarh-Hisar National Highway : हिसार चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे की वजह से हुआ भीषण सडक़ हादसा

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत

SHARE