Anti Vehicle Theft Unit Team : जल्द अमीर बनने की चाहत ने युवक को बनाया चोर

0
123
करनाल की एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट ने किया गिरफ्तार
करनाल की एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट ने किया गिरफ्तार
  • करनाल की एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट ने किया गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज),Anti Vehicle Theft Unit Team,करनाल,इशिका ठाकुर : जल्द अमीर बनने की चाहत कई बार युवकों को अपराधी बना देती है इसके लिए युवक अपना भला बुरा सोचे बिना अपराध की दुनिया में पहुंच जाते हैं ऐसा ही एक मामला करनाल में देखने को मिला। जहां जिला पुलिस करनाल की एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट की टीम ने अलग अलग जगहों पर मोटरसाइकिल चोरी करने के एक आरोपी प्रदीप कुमार वासी रसूलपुर कला करनाल को आवर्धन नहर पुल के पास रसूलपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई।

मामले की आगामी तफ्तीश में पाया गया कि आरोपी प्रदीप ने 18 सितंबर को सनातन धर्म मंदिर के पास से, शिकायतकर्ता राज सिंह की मोटरसाइकिल रेलवे रोड एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास से और संदीप कमलपुर की मोटरसाइकिल इंद्री से चोरी वारदात को अंजाम दिया था इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया था पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जल्दी अमीर बनना चाहता था इसीलिए वह चोरी की वारदात को अंजाम देता था प्रदीप पहले भी लड़ाई झगड़े के मुकदमे में जेल रह चुका है आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े  : Haryana Pran Vayu Devta Pension Schem के तहत शर्तें पूरी करने वाले वृक्षों को किया चिन्हित

यह भी पढ़े  : Deputy Commissioner Anish Yadav : जिला में दिवाली से पहले पटाखों की बिक्री व उनके इस्तेमाल पर लगा बैन

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE