करनाल : सिर्फ एक काल पुलिस तुरंत पहुंचेगी आपके द्वार

0
289
police
police

शुरू हुई 112 आपातकालीन तत्वरित सहायता सेवा, जिला पुलिस को मिली 32 गाडियां

प्रवीण वालिया, करनाल :
सरकार ने 112 नम्बर पर डायल करके तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिए लोगों को सौगात दी है। इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इस बारे में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा डायल 112 आपातकालीन तत्वरित सहायता प्रणाली की शुरूआत की है। यह प्रणाली आपातकालीन स्थितियों में पुलिस की तत्काल उपलब्धता एवं पहुंच सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन की गई है। पुलिस के रिस्पोंस समय को कम करने की दिशा में यह नई व्यवस्था एक महत्वपूर्ण कदम है। एक बार काल करने के बाद पुलिस 15 से 20 मिनट के औसत प्रतिक्रिया समय में तुरंत सहायता प्रदान करेगी। इन नई व्यवस्था के तहत करनाल जिला पुलिस को 32 गाडियां हरियाणा सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई गई हैं, जिनमें से प्रत्येक थाना में दो-दो गाडियां तैनात की जाएंगी ताकि लोगों को तुरंत मदद मिल सके। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गत 12 जुलाई को इस प्रणाली का उद्द्दघाटन किया गया है।

अब आपात स्थिति के लिए नागरिकों को 112 नम्बर डायल करना होगा। यह नई हेल्पलाइन 100 (पुलिस), 101 (फायर) और 108 (एम्बुलेंस) जैसी सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाओं के लिए कार्य करेंगी। यह एकीकृत प्रणाली आज से शुरू हो चुकी है तथा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। डायल 112 प्रोजेक्ट के लिए पंचकूला सेक्टर & में स्टेट एमरजेंसी रिस्पोंस सेंटर (एसईआरसी) के रूप में एक अत्याधुनिक भवन का निर्माण किया गया है। इस सेंटर को जिला स्तर पर पुलिस नियंत्रण कक्ष तथा फील्ड में तैनात एमरजेंसी रिस्पोंस व्हीकल्स (ईआरवी) से डिजिटल रूप से जोड़ा गया है। हरियाणा 112 परियोजना पारदर्शिता लाएगी तथा विभिन्न आपातकालीन सेवा मुहैया करवाने वालों की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी।

SHARE