Karnal Nursing Staff : अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ ने 2 घंटे के लिए किया वर्क सस्पेंड , सरकार को दी चेतावनी

0
82
सुमन पवार स्टाफ नर्स यूनियन जिला करनाल प्रधान
सुमन पवार स्टाफ नर्स यूनियन जिला करनाल प्रधान
  • अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ ने 2 घंटे के लिए वर्क सस्पेंड करके कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में दिया सरकार के खिलाफ धरना

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Nursing Staff, करनाल,21 दिसंबर, इशिका ठाकुर

पूरे हरियाणा में सरकारी स्टाफ नर्स की तरफ से आवाहन किया गया था कि जहां भी प्रदेश में मेडिकल कॉलेज है या हॉस्पिटल है वहां पर सभी स्टाफ नर्स अपनी मांगों को लेकर 21 दिसंबर को 3:00 से 5:00 तक 2 घंटे का वर्क सस्पेंड करके सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। जिसके चलते वीरवार को करनाल नर्सिंग स्टॉफ ने 2 घंटे का वर्क सस्पेंड करके सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और उन्होंने कहा कि उनकी जो मांगे हैं

सरकार जल्द से जल्द उनकों पूरा करें और केंद्र की तर्ज पर उनका मानदेय बढ़ाये. अगर सरकार ने जल्द ही कोई फैसला नहीं लिया तो आने वाली 28 दिसंबर को पूरे हरियाणा में स्टाफ नर्स के द्वारा सुबह 10:00 से लेकर 12:00 तक वर्क सस्पेंड करके हड़ताल की जाएगी।

करनाल नर्सिंग स्टाफ की जिला प्रधान सुमन पवार ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर 15 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक पीजीआईएमएस रोहतक की तर्ज पर काले बैज के साथ कार्य कर रही थी और आज के दिन 2 घंटे के लिए वर्क सस्पेंड करके गेट मीटिंग और प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया था.जिसके चलते जिले भर की सभी स्टाफ नर्स कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पहुंची है और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है.

उन्होंने कहा कि केसीजीएमसीएच का नर्सिंग स्टाफ मरीजों की देखभाल के लिए पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से काम करता है. हम अपने देश को बचाने के लिए, चाहे कोविड में हो या कॉलेज की भलाई के लिए, हर परिस्थिति में तैयार हैं, लेकिन हरियाणा सरकार या प्रशासन के स्तर पर लंबे समय से लंबित हमारी जायज मांगों के कारण हम निराश और हतोत्साहित महसूस कर रहे हैं।

करनाल नर्सिंग स्टाफ की जिला प्रधान सुमन पवार ने बताया की हमारी कई मांगे है जिनमे मुख्य मांगे है कि
नर्सिंग भत्ता रुपये बढ़ाना, केंद्र में एक ही पद के अनुसार नर्सिंग अधिकारियों के समूह सी से समूह बी तक समूह वर्गीकरण में संशोधन,अध्ययन अवकाश की अनुमति दी जाये,अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की कमी को पूरा किया जाये एवं पद का सृजन किया जाये, सभी भत्ते जैसे धुलाई भत्ता, जोखिम भत्ता, उच्च शिक्षा भत्ता (जो 2009 में हरियाणा में बंद कर दिया गया था), यात्रा भत्ता आदि केंद्र के बराबर होने चाहिए,केंद्र के समान एएनएस एवं डीएनएस वेतनमान/पे स्केल की विसंगति को दूर करना,बैंड-2 में 9300-35400+5400 जीपी पे बैंड-3 की जगह 15600-39100-5400 जीपी दिया जाए जैसा कि एम्स दिल्ली और पीजीआई चंडीगढ़ में दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारी कुछ मांगें 10 साल से अधिक समय से लंबित हैं लेकिन सरकार या प्रशासन ने इस संबंध में कुछ नहीं किया तो 28 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:00 तक हरियाणा में सभी स्टाफ नर्स के द्वारा वर्क सस्पेंड करके प्रदर्शन किया जाएगा और आने वाले समय सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन हो सकता है जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

SHARE