झुलसे चेहरे के इलाज कराने की मांग को लेकर 25 घंटे टावर पर चढ़ा रहा युवक

0
298
young man climbing the tower for 25 hours
इशिका ठाकुर,करनाल:
बाल पबाना गांव में लगे मोबाइल टॉवर पर 22 वर्षीय एक युवक चढ़ गया। 25 घंटे बीत जाने के बाद युवक टॉवर से नीचे उतारा। हालांकि सूचना मिलने पर मूनक थाना प्रभारी तरशेम व नायब तहसीलदार राजकुमार भी  मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने भी दिनभर युवक को समझाने का प्रयास किया और टॉवर से नीचे उतरने को कहा लेकिन पहले तो अपने झुलसे हुए चेहरे का इलाज कराने की मांग करता रहा तो फिर वह कभी अमेरिका तो कभी पाकिस्तान भेजने की मांग करता था। इस दौरान प्रशासन के हाथ पांव फूले रहे।

कड़ी मश्कत के बाद युवक टॉवर से नीचे उतरा

young man climbing the tower for 25 hours

कड़ी मश्कत के बाद देर शाम करीब सात बजे युवक टॉवर से नीचे उतरा।  गांव बाल राजपूताना निवासी युवक के भाई कुलदीप ने बताया कि वह तीन भाई है। टॉवर पर चढऩे वाला उसका सबसे छोटा भाई भरत उर्फ काला है। बचपन में स्टोप पर चाय बनाते हुए एक हादसा हुआ था। जिसमें उसके भाई भरत का चेहरा और हाथ पांव झुलस गए थे। इसका इलाज कराने के लिए वह कई अस्पताल में गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने इसका खर्च लाखों में बता दिया लेकिन उनके पास इतने रुपये नहीं थे। इस कारण वह उसका इलाज नहीं करा पाए। उसका भाई वेडिंग का काम करता है। झुलसे हुए चेहरे के कारण वह परेशान रहता था। इस कारण वह शनिवार शाम करीब 6 बजे गांव पबाना हसनपुर स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। उसे उताने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं है।

मोबाइल पर करते रहे बात

टॉवर पर चढ़े युवक भरत से पुलिस व नायब तहसीलदार ने मोबाइल से संपर्क किया। इतना ही नहीं उसके भाई द्वारा उस तक पानी भी पहुंचाया गया। जब अन्य व्यक्ति उसे उतारने के लिए टावर पर चढ़ते थे तो वह नीचे कूदने की धमकी देने लगाता था।
वर्जन
युवक को टॉवर से नीचे उताने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, उसकी इलाज की मांग भी मान ली है उसका इलाज कराया जाएगा लेकिन युवक बार बार मांग बदल रहा है कभी अमेरिका तो कभी पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहा है। शाम को युवक टॉवर से सुरक्षित नीचे उतर गया।
-राजकुमार, नायब तहसीलदार।
SHARE