Karnal Municipal Corporation : सम्पत्ति मूल्यांकन के घर-घर बटेंगे नोटिस, अगले सप्ताह से काम होगा शुरू-निगमायुक्त

0
147
मीटिंग में अतिरिक्त आयुक्त गौरव कुमार के अलावा, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अंकुश पराशर, सम्पत्ति कर अधीक्षक गगनदीप सिंह तथा एटीपी संदीप राठी भी मौजूद रहे
मीटिंग में अतिरिक्त आयुक्त गौरव कुमार के अलावा, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अंकुश पराशर, सम्पत्ति कर अधीक्षक गगनदीप सिंह तथा एटीपी संदीप राठी भी मौजूद रहे

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Municipal Corporation, करनाल, 22 जून, इशिका ठाकुर : करनाल नगर निगम कार्यालय में गुरूवार को प्रॉपर्टी टैक्स शाखा के कर्मचारियों के साथ नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि एनडीसी पोर्टल पर प्रॉपर्टी आई.डी.से सम्बंधित डाले गए ऑब्जैक्शन का समाधान अब पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इससे निगम में काम करने वाले कर्मचारियों को अब सिफारिस करने वाले लोगों का दबाव नहीं सहना पड़ेगा। ऑब्जैक्शन का समाधान भी अधिकतम 7 दिनो में हो रहा है।

वर्तमान में करीब 1500 ऑब्जैक्शन ऑन रिकॉर्ड हैं, इन्हें जल्दी निपटाने के लिए ब्रांच के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शनिवार व रविवार को भी ऑनलाईन काम करें। फिलहाल ज्यादा मामले नई प्रॉपर्टी आई.डी. बनाने को लेकर आ रहे हैं। अब ऐसे मामलो को निपटाने के लिए उन्होंने बिल्डिंग ब्रांच को जिम्मेदारी दी, इससे टैक्स ब्रांच पर बोझ कम होगा और काम में तेजी आएगी। उन्होंने बिल्डिंग ब्रांच के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि एक दिन में कम से कम 10 मामलों की फील्ड विजिट कर, उसे पोर्टल पर अपलोड करें।

उन्होंने मीटिंग में जानकारी दी कि नाम बदलने के लिए 100-125 केसों का रोजाना समाधान किया जा रहा है। निगमायुक्त ने अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इस काम में ओर तेजी लाएं। बिल्डिंग ब्रांच के जेई को उन्होंने निर्देश दिए कि नई आई.डी. के मामलो में वे रूची लेकर काम करें। ऑनलाईन ऑब्जैक्शन डालकर भी नागरिक त्रुटि का समाधान करवा सकते हैं। यह सुविधा अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। एसेसमेंट नोटिस बांटने का काम करीब 2 माह चलेगा।

निगमायुक्त ने बताया कि एनडीसी पोर्टल पर स्वयं सत्यापित की सुविधा है। नागरिक अपनी प्रॉपर्टी आई.डी. डालकर डिटेल को चैक कर सकते हैं। चैकिंग में सब कुछ ठीक पाए जाने पर ओके कर दें, त्रुटि है तो उसका ऑब्जैक्शन डाल दें।
मीटिंग में अतिरिक्त आयुक्त गौरव कुमार के अलावा, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अंकुश पराशर, सम्पत्ति कर अधीक्षक गगनदीप सिंह तथा एटीपी संदीप राठी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  India Help Mission Organization : गौरव पाडला व उनकी धर्मपत्नी को भारत हेल्प मिशन संस्था ने किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : MP Chaudhary Dharamveer Singh : सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने की केंद्रीय सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE